WI vs SL: वीडियो देखकर बताएं धनुष्का Out or not? साथ पढ़ें रोचक कमेंट्स
हाइलाइट्स –
WI vs SL मैच की गुत्थी
अंपायरों ने सुनाया फैसला
अब सुलझा रहे ट्विटराती
राज एक्सप्रेस। खेल के मैदान के बाहर एक क्रिकेट चलता है रायशुमारी का। इस बार ट्विटर पर WIvSL सीरीज का एक रन आउट चर्चा में है। निशाने पर हैं अंपायर। वीडियो देखने से अगर आप चूक गए हों, या देखने की ललक हो तो हमारे साथ देखें ताजा आंकड़ों के साथ।
Out or not? -
ट्विटर (@twitter) पर ईएसपीएनक्रिकइन्फो (ESPNcricinfo) ने वीडियो शेयर कर सवाल किया है आउट या नॉट आउट? इसमें श्रीलंकाई बल्लेबाज धनुष्का गुनातिलका से जुड़े रन आउट के फैसले पर ट्विटर पर बहस छिड़ी है। वीडियो देखकर फैसला आप करें। Out or not?
अब जानिये रिएक्शन –
भारत-इंग्लैंड सीरीज में भारत के एक तरफा प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट फैंस की मैचों के प्रति दीवानगी है। जबकि इसके मुकाबले वेस्ट इंडीज-श्रीलंका सीरीज में एक रन आउट के फैसले के बाद अब जाकर क्रिकेट फैंस को राय रखने का मौका दिया है।
ट्विटर पर मसाला मिले तो जायका लेने का मौका कोई नहीं छोड़ता। कुछ रोचक राय ये रहीं – एकचिल्डबीयर और जय मेहता की साफगोई कुछ बेहतर हैं। -
इस मैच का मामला -
दरअसल वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच एंटीगा में खेले गए सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में यह दुविधा पैदा हुई कि बल्लेबाज आउट है या नॉट आउट?
ऑब्स्ट्रकटिंग द फील्ड -
श्रीलंकाई बल्लेबाज धनुष्का गुनातिलका ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड यानी फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के नियम के कारण आउट करार दिये गये। श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान 22वें ओवर में मैदान के अंपायरों को थर्ड अंपायर के पास जाना पड़ा।
इन अंपायरों का फैसला -
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंका के बल्लेबाज धनुष्का गुनातिलका को वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड की अपील पर फील्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट एवं जोएल विल्सन, थर्ड अंपायर निगेल डुगिड और मैच रेफरी सर रिची रिचर्डसन ने नियमों पर मंथन करने के बाद आउट करार दिया।
गफलत हुई थी -
पोलार्ड की गेंद को धनुष्का ने रक्षात्मक तरीके से खेला था जिसके बाद गेंद उनके पैरों के पास जाकर रुक गई। दूसरे छोर के बल्लेबाज पत्थुम निसांका और धनुष्का के बीच गफलत हुई और धनुष्का ने रन लेने से मना कर दिया।
गेंद टकरा गई –
क्रीज पर वापस लौटते समय धनुष्का का पैर गेंद से टकरा गया। धनुष्का स्टंप की ओर पीठ करके लौट रहे थे फिर भी गेंद उनके पैरों से टकराना सवाल पैदा कर गया। दरअसल इसके बाद रन आउट का अवसर चूक बैठे पोलार्ड ने अंपायर से आउट की अपील की।
मैदान के अंपायरों ने इसके बाद तीसरे अंपायर से राय मांगी तो थर्ड अंपायर ने फील्डिंग में बाधा पहुंचाने का मामला माना और धनुष्का 61 गेंदों पर 55 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गये।
पोलार्ड पर सवाल –
रन आउट के फैसले पर तो चर्चा है ही साथ ही पोलार्ड के अपील करने के मामले में भी बातें हो रही हैं। कोई इसे उनका अधिकार मानता है तो किसी ने इसे खेल भावना के खिलाफ माना। आपका क्या कहना है? लेकिन फैसला लेने के पहले नियम जान लें।
नियम कहता है -
आईसीसी का नियम कहता है बल्लेबाज तभी ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट होगा जब वह जानबूझ कर शारीरिक, खेल उपकरण के जरिये या शब्दों अथवा ऊल-जुलूल हरकत कर फील्डिंग में बाधा पहुंचाए या फील्डर्स का ध्यान भटकाए।
हालांकि इसमें यह भी व्याख्या है कि ऑबस्ट्रक्टिंग द फील्ड रूल तब लागू नहीं होगा जब बल्लेबाज ने यह अवरोध या भटकाव बगैर किसी मंशा या चोट से बचने के लिए अचानक किया हो।
अधिक पढ़ने के लिए शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –
जब वनडे में 11 भारतीय क्रिकेटर्स ने किया था डेब्यू
डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।