राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी और टीम मैनेजमेंट के बारे में क्या चर्चा हुई थी। एमएसके प्रसाद ने बताया कि किस तरह टीम मैनेजमेंट ने महेंद्र सिंह धोनी से आगे की सोचने के बारे में शुरू किया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के बाद कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से दूर रहना चाहते थे।
एमएसके प्रसाद ने धोनी को लेकर बताया सच
महेंद्र सिंह धोनी जो कि 2019 विश्व कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं, उन्हें लेकर पूर्व सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया कि मैंने इस बात को लेकर धोनी से चर्चा की थी, लेकिन माही खुद कुछ वक्त क्रिकेट से दूर रहना चाहते थे।
महेंद्र सिंह धोनी साल 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से टीम से दूर हैं और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर यह चर्चा थी कि वह आईपीएल में प्रदर्शन कर वापसी कर सकते हैं, आने वाला T20 विश्वकप उनके लिए अहम हो सकता है, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इसलिए हमें आगे बढ़ना पड़ा
एमएसके प्रसाद द्वारा कहा गया कि महेंद्र सिंह धोनी कुछ वक्त के लिए क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे, इसलिए हमें आगे बढ़ना पड़ा, जिसके चलते हमने विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना और लगातार उन्हें बरकरार रखा।
धोनी की वापसी पर पूर्व सेलेक्टर बोले
धोनी की वापसी को लेकर एमएसके प्रसाद का विचार था कि अब केएल राहुल ने वनडे और T20 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने न्यूजीलैंड में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया था, आईपीएल आयोजित होता तो अच्छा होता, जिसमें हम धोनी की पुरानी झलक भी देख पाते, लेकिन अब यह होना मुश्किल लग रहा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।