मध्य क्षेत्र से ड्रॉ खेलकर फाइनल में पहुंचा पश्चिम क्षेत्र
मध्य क्षेत्र से ड्रॉ खेलकर फाइनल में पहुंचा पश्चिम क्षेत्रSocial Meida

Duleep Trophy : मध्य क्षेत्र से ड्रॉ खेलकर फाइनल में पहुंचा पश्चिम क्षेत्र

गत चैंपियन पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल में शनिवार को मध्य क्षेत्र के साथ ड्रॉ खेलकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
Published on

अलुर। गत चैंपियन पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल में शनिवार को मध्य क्षेत्र के साथ ड्रॉ खेलकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहली पारी में 92 रन की बढ़त लेने वाले पश्चिम क्षेत्र ने मध्य क्षेत्र के सामने 390 रन का लक्ष्य रखा। मध्य क्षेत्र ने आखिरी दिन का खेल खत्म होने से पहले चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये, जिसके बाद मुकाबला ड्रॉ हो गया। पश्चिम क्षेत्र ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पश्चिम क्षेत्र ने आखिरी दिन की शुरुआत 292/9 से की और 10वां विकेट गंवाने से पहले स्कोर में पांच रन जोड़े। मध्य क्षेत्र के लिये इतने कम समय में 390 रन तक पहुंचना असंभव के करीब था। रिंकू सिंह ने मध्य क्षेत्र के लिये 30 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 40 रन बनाये। युवराज सिंह डोडिया ने अर्ज़न नागवासवाला के हाथों कैचआउट करवाकर रिंकू की जुझारू पारी का अंत किया। ध्रुव जुरेल ने 52 गेंद पर 25 रन बनाये। अमनदीप खरे 66 गेंद पर 27 रन बनाकर जबकि उपेंद्र यादव 26 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहली पारी में अर्द्धशतक जड़कर पश्चिम क्षेत्र को संकट से निकालने वाले अतीत सेठ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अतीत ने 129 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के की सहायता से 74 रन बनाये थे। पश्चिम क्षेत्र जब 65 रन पर पांच विकेट गंवा चुका था तब अतीत के अर्द्धशतक ने उसे 220 रन तक पहुंचाया था। दलीप ट्रॉफी के फाइनल में पश्चिम क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र 12 जुलाई से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आमने-सामने होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com