रोमांचक मुकाबले में चार रन से जीती वेस्ट इंडीज
रोमांचक मुकाबले में चार रन से जीती वेस्ट इंडीजSocial Media

रोमांचक मुकाबले में चार रन से जीती वेस्ट इंडीज

वेस्ट इंडीज ने रोवमैन पॉवेल (32 गेंद, 48 रन) की कप्तानी पारी के बाद जेसन होल्डर (19/2) की अगुवाई में गेंदबाजों के साहसी प्रदर्शन की बदौलत पहले टी20 मैच में गुरुवार को भारत को चार रन से मात दी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • वेस्ट इंडीज और भारत के मध्य टी20 मुकाबला।

  • रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने वेस्ट इंडीज को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

  • भारत टी 20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज से हारा।

तारोबा। वेस्ट इंडीज ने रोवमैन पॉवेल (32 गेंद, 48 रन) की कप्तानी पारी के बाद जेसन होल्डर (19/2) की अगुवाई में गेंदबाजों के साहसी प्रदर्शन की बदौलत पहले टी20 मैच में गुरुवार को भारत को चार रन से मात दी। वेस्ट इंडीज ने भारत के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी। विंडीज के लिये भले ही कोई बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं बना सका, लेकिन पॉवेल और निकोलस पूरन (34 गेंद, 41 रन) की पारियों ने मेज़बान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत 15 ओवर में 113 रन बनाकर लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था, लेकिन कैरिबियाई टीम ने आखिरी पांच ओवरों में पांच विकेट चटकाते हुए सिर्फ 32 रन देकर जीत हासिल कर ली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पावरप्ले में वेस्ट इंडीज के एकमात्र स्पिनर अकील हुसैन का सामना करना पड़ा। अकील ने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिये और तीसरे ओवर में शुभमन गिल (तीन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ईशान किशन (छह) भी छोटे स्कोर पर आउट हुए, हालांकि अपना पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने दो छक्कों के साथ अपना खाता खोला और भारत को पावरप्ले में 45 रन तक पहुंचाया।

तिलक ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिये 39 रन जोड़े ही थे कि दोनों बल्लेबाज 10 गेंदों के अंदर पवेलियन लौट गये। सूर्यकुमार ने 21 गेंद पर 21 रन बनाये, जबकि तिलक ने 22 गेंद पर दो चौके और तीन छक्के लगाकर 39 रन की पारी खेली। तिलक की पारी ने मैच को भारत के पक्ष में झुका दिया, हालांकि ब्रायन लारा स्टेडियम की धीमी पड़ती पिच पर रन बनाना लगातार मुश्किल होता गया। भारत को जब 30 गेंद पर 37 रन चाहिये थे तब जेसन होल्डर ने 16वां ओवर मेडेन फेंकते हुए दो विकेट चटकाये। हार्दिक पांड्या 19 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सैमसन 12 रन के स्कोर पर रनआउट हो गये।

भारत को जब 12 गेंद पर 21 रन की दरकार थी तब अक्षर पटेल (13) के विकेट के साथ मेज़बान टीम की हार लगभग तय हो गयी। अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में दो चौके जड़े, लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी ओवर में मात्र पांच रन देकर वेस्ट इंडीज की जीत पर मुहर लगायी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com