इंडिया लीजेंड्स के सामने वेस्टइंडीज लीजेंड्स की चुनौती
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में इंडिया लीजेंड्स का सामना वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा। दोनों टीमें इससे पहले अपना एक-एक मुकाबला जीत चुकी हैं। वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने लीग के दूसरे सीजन के पहले मैच में बंगलादेश पर नौ विकेट की बड़ी जीत दर्ज की थी। अब यह टीम अपने कप्तान ब्रायन लारा के आने से और मजबूत हो जाएगी। व्यक्तिगत कारणों से लारा शुरुआती मैच में नहीं खेल सके थे। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए खचाखच भरे स्टेडियम में जुनूनी दर्शकों के सामने 61 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। गत चैंपियन ने पिछले मैच के दौरान अपने सभी विभागों को अच्छी तरह परखा। खिताब बचाने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण बेहतर दिखी।
तेंदुलकर और नमन ओझा की सलामी जोड़ी हालांकि इंडिया लीजेंड्स को पावरप्ले में शानदार शुरुआत देने में नाकाम रही और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ जल्दी आउट हो गई, लेकिन अब दूसरे मुकाबले में कानपुर और देश भर के प्रशंसक मास्टर ब्लास्टर और स्थानीय हीरो सुरेश रैना से अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे, जिन्होंने 10 सितम्बर को लीग में डेब्यू करते हुए उपयोगी पारी खेली थी। स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और अब ये दोनों एक बार फिर डेथ ओवरों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को परेशान करने का प्रयास करेंगे। इरफान पठान, मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल के साथ भारत का गेंदबाजी विभाग संतुलित दिख रहा है।
बंगलादेश पर बड़ी जीत के साथ इस मुकाबले में आ रही वेस्टइंडीज लीजेंड्स को भी शुरुआती मैच के अपने प्रदर्शन को दोहराना होगा। पिछले मैच में बेहतरीन अर्द्धशतक लगाने वाले कार्यवाहक कप्तान ड्वेन स्मिथ के साथ-साथ तेज गेंदबाज क्रिसमार सैंटोकी और डैरेन पॉवेल मेजबान टीम के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन का लक्ष्य रखेंगे। उनके स्पिनर डेव मोहम्मद, देवेंद्र बिशू और सुलेमान बेन इस प्रारूप में समान रूप से खतरनाक हैं और भारतीयों के लिए उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा। लीग के पहले संस्करण में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रन से हराया था। इन दोनों टीमों के बीच हुए अब तक हुए 25 टी20 मैचों में से भारत ने 17 में जीत हासिल की है, जबकि वेस्टइंडीज ने सात मौकों पर जीत का परचम लहराया है। एक मैच बिना नतीजे के ही खत्म हो गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।