वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से मिली इंग्लैंड दौरे की मंजूरी

क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय गतिविधि देखने को नहीं मिल रही है, इसी बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए मंजूरी प्रदान की है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से मिली इंग्लैंड दौरे की मंजूरी
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से मिली इंग्लैंड दौरे की मंजूरी Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के चलते इस वक्त क्रिकेट से जुड़ी कोई भी अंतरराष्ट्रीय गतिविधि देखने को नहीं मिल रही है, इसी बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए मंजूरी प्रदान की है। जिसमें वेस्टइंडीज की टीम जैविक सुरक्षित माहौल में तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। अब सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की मंजूरी के बाद यह क्रिकेट सीरीज तय हो जाएगी, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से शुरू होने की पहल इस दौरे से होगी। वैश्विक महामारी के चलते जून माह में होने वाला दौरा स्थगित कर दिया गया था, अब इसे जुलाई-अगस्त में रखा गया है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दिया बयान

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि प्रस्तावित इंग्लैंड दौरे को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के चिकित्सा और क्रिकेट संबंधित प्रतिनिधियों और सलाहकारों ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और उनके चिकित्सा और स्वास्थ्य सलाहकारों के साथ हुई पूर्ण चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है।

इस बयान के मुताबिक दोनों क्रिकेट बोर्डों की चर्चा स्वास्थ्य मसले पर हुई है, जिसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस इंग्लैंड दौरे के लिए मंजूरी प्रदान की है। अब देखना यह है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस पर कितने वक्त में निर्णय देता है, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की फिर से शुरुआत देखने को मिलेगी।

आपको बता दें, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा 8 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज के लिए दो स्थलों पर प्रस्ताव रखा गया है। जिसमें हैंपशायर के एजियास बॉउल और लंकाशायर के ओल्ड ट्रैफर्ड शामिल है। इन दोनों स्थलों के पास ही होटल है, सभी तीन मुकाबलों को बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com