West Indies ने Australia को पहले टी 20 में दी शिकस्त

आंद्रे रसेल के तूफानी अर्धशतक और ओबेद मैककॉय की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी 20 मुकाबले में शनिवार को 18 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
West Indies ने Australia को पहले टी 20 में दी शिकस्त
West Indies ने Australia को पहले टी 20 में दी शिकस्तSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

सेंट लूसिया। आंद्रे रसेल (Andre Russell) (51) के तूफानी अर्धशतक के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय (Obed McCoy) (26 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज (West Indies) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहले टी 20 (T -20) मुकाबले में शनिवार को 18 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज (Series) में 1-0 की बढ़त बना ली।

वेस्ट इंडीज (West Indies) ने 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाये। आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 28 गेंदों पर 51 रन में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। ओपनर लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने 28 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 26 रन पर दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम 11 वें ओवर में चार विकेट पर 105 रन की सुखद स्थिति से 16 ओवर में 127 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 31 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाये जबकि ओपनर मैथ्यू वेड ( Matthew Wade) ने मात्र 14 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 33 रन का योगदान दिया।

वेस्ट इंडीज (West Indies) की तरफ से ओबेद मैककॉय (Obed McCoy) ने 26 रन पर चार विकेट निकाले जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (Player of The Match) का पुरस्कार मिला जबकि हेडन वाल्श (Hayden Walsh) ने 23 रन पर तीन विकेट निकाले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com