लुइस के आतिशी अर्धशतक के बावजूद वेस्ट इंडीज के 143 रन
लुइस के आतिशी अर्धशतक के बावजूद वेस्ट इंडीज के 143 रनSocial Media

लुइस के आतिशी अर्धशतक के बावजूद वेस्ट इंडीज के 143 रन

एविन लुइस की 56 रन की आतिशी पारी के बावजूद वेस्ट इंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप एक मैच में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
Published on

दुबई। सलामी बल्लेबाज एविन लुइस की 56 रन की आतिशी पारी के बावजूद वेस्ट इंडीज (West Indies) की टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप एक मैच में मंगलवार को आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लुइस और लेंडल सिमंस ने ओपनिंग साझेदारी में 10.3 ओवर में 73 रन जोड़े। लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद वेस्ट इंडीज (West Indies) की पारी लड़खड़ा गई और उसके शेष बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। लुइस ने मात्र 35 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 56 रन ठोके। दूसरे ओपनर लेंडल सिमंस 35 गेंदों मैं बिना किसी बॉउंड्री के 16 रन ही बना पाए।

निकोलस पूरन ने सात गेंदों में 12 रन बनाए जबकि चौथे नंबर पर उतारे गए क्रिस गेल ने भी 12 रन बनाए। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 26 रन बनाए। ड्वेन ब्रावो ने पांच गेंदों पर नाबाद आठ रन बनाकर वेस्ट इंडीज (West Indies) को 143 तक पहुंचाया। ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 रन पर तीन विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महराज ने 24 रन पर दो विकेट हासिल किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com