बल्लेबाजी पर ध्यान दें वेस्ट इंडियनंस : फिल सिमंस
अहमदाबाद। वेस्टइंडीज (West Indies) के मुख्य कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने भारत (India) के खिलाफ एक दिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला में अपनी टीम के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कहा कि बल्लेबाजी पर तुरंत ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। सभी तीनों मुकाबलों में वेस्टइंडीज (West Indies) को बल्लेबाजों ने निराश किया है। टीम के पहले पांच बल्लेबाज अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए, जिसके कारण भारत (India) के हाथों 0-3 से मात मिली।
फिल सिमंस (Phil Simmons) ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा ''बल्लेबाजी में तत्काल ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है क्योंकि इसके कारण हमें आखिरी दो मुकाबलों में मात मिली है। यह बेहद चिंताजनक है। अब ध्यान देना जरूरी है क्योंकि हमें जून में एक दिवसीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है और बल्लेबाजों को यह समझना होगा कि वह वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं।"
फिल सिमंस (Phil Simmons) ने कहा ''आउट होने का तरीका बड़ा विषय है। यह निराशाजनक है, जिसे देखना अच्छा नहीं है। इसके बारे में खिलाड़ियों को बैठकर विचार करते हुए, इसे जल्द से जल्द सुधारना होगा। हम इस तरह आगे नहीं जा सकते है।" इसके बाद वेस्टइंडीज (West Indies) और भारत (India) टी-20 मुकाबलों के लिए कोलकाता के लिए यात्रा करेंगे, जिनका आयोजन 16 फरवरी से इडेन गार्डन्स में होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।