राज एक्सप्रेस। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ यहां गुरुवार को आईपीएल 14 के 25वें मुकाबले में पांचवीं हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि यह बहुत निराशजनक प्रदर्शन था। टीम ने काफी धीमे तरीके से बल्लेबाजी की। मोर्गन ने मैच खत्म होने के बाद कहा, '' हमने बीच के ओवरों में लगातार विकेट खोए, हालांकि आंद्रे रसेल ने हमें 150 से अधिक के स्कोर पर पहुंचा दिया। हम फिर गेंद के साथ भी धीमे रहे।
पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया। हम ज्यादा कुछ नहीं कर सके। उनकी पारी यह बताती है कि बल्लेबाजी के लिए पिच कितनी अच्छी थी। हम सभी विभागों में बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए। कमिंस को नई गेंद के साथ गेंदबाजी करना हमारी योजना का हिस्सा था। मावी ने आखिरी मैच में चार विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन आज हमारी योजना काम नहीं आई। आपको ड्रेसिंग रूम में सभी के साथ ईमानदार और यथार्थवादी होने की आवश्यकता है। हमें एक दूसरे के साथ भी जितना हो सके उतना ईमानदार होना होगा। उम्मीद है कि हम चीजों को बदल सकते हैं। हमारी टीम में बड़ी संख्या में प्रतिभा है, लेकिन अकेले प्रतिभा ही आपको दूर तक नहीं ले जा सकती। यहां सबसे महत्वपूर्ण बात क्रियान्वयन है।
भरोसा दिलाएं तो चमत्कार कर सकते हैं पृथ्वी शॉ : ऋषभ पंत
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि पृथ्वी शॉ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर आप उन्हें भरोसा दें तो वह चमत्कार कर सकते हैं। पंत ने मैच के बाद कहा, हम केवल उन्हें सामान्य खेल खेलने के लिए कह रहे हैं। हम युवाओं के साथ भी सिर्फ यही बात करते हैं कि वह बस क्रिकेट का आनंद लें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। ललित ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। बेशक उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है, लेकिन वह सीखेंगे। इस तरह के मैच में हम नेट रन रेट के बारे में सोच सकते हैं। पिछले मैच में हम केवल एक रन से हार गए थे, इसलिए हमने टीम में कोई बदलाव न करने के बारे में बात की। कप्तानी का आनंद ले रहा हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।