हम अपनी बल्लेबाजी के साथ ज्यादा चतुर नहीं हैं और हम यह जानते हैं : कुमार संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगाकारा ने कहा कि उनकी टीम बल्लेबाजी के साथ बहुत ज्यादा चतुर नहीं है और सभी इसे अच्छे से जानते हैं।
हम अपनी बल्लेबाजी के साथ ज्यादा चतुर नहीं हैं और हम यह जानते हैं : कुमार संगकारा
हम अपनी बल्लेबाजी के साथ ज्यादा चतुर नहीं हैं और हम यह जानते हैं : कुमार संगकाराSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दुबई। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगाकारा ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बाद बल्लेबाजी के पूरी ध्वस्त होने और अंत में मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम बल्लेबाजी के साथ बहुत ज्यादा चतुर नहीं है और सभी इसे अच्छे से जानते हैं।

संगाकारा ने इस बारे में कहा, '' भारत में टूर्नामेंट के पहले हाफ में हम पावरप्ले में संघर्ष कर रहे थे और मध्य तथा निचला क्रम हमें मैचों में वापस ला रहा था, लेकिन दूसरे चरण में हम इसके विपरीत हो गए हैं। हमने दिल्ली के खिलाफ मैच को छोड़कर पावरप्ले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें वे रन मिल रहे हैं जिसकी हमें जरूरत है, लेकिन अब हम सच में यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बीच के ओवरों और अंत में पारी की शानदार समाप्ति कैसे की जाए। जब हमें मंच मिलता है, जैसे हमने बेंगलुरु के खिलाफ इस मैच में 11 ओवर के बाद एक विकेट पर 100 रन बनाए, यहां से कैसे आगे बढ़ें और 180 या 185 तक पहुंचें, हमें यह पता लगाने की जरूरत है।"

राजस्थान के क्रिकेट निदेशक ने कहा, '' हमारी गेंदबाजी हमें टूर्नामेंट में बनाए रखने में कामयाबी रही है। इस मैैच में भी उन्होंने दबाव में जो रुख दिखाया वह वाकई बहुत अच्छा था, लेकिन हमें यह सुधारने के तरीके खोजने होंगे कि बल्ले से पारी को कैसे खत्म किया जाए और हम पावरप्ले और क्षेत्ररक्षण को कैसे संभालें।"

उल्लेखनीय है कि आईपीएल और राजस्थान फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का अब तक 2021 सीजन बहुत ही खराब रहा है। वह न ही रन बना पाए हैं और न ही विकेट ले पाए हैं जो उनके प्राइस टेग से मेल नहीं खाता। बेंगलुरु के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने चार ओवरों में 50 रन लूटा दिए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने चौथे और आखिरी ओवर में मैक्सवेल से जमकर पिटाई खाई। इस ओवर में 22 रन आए, जिसने बेंगलुरु को आसान जीत दिलाई।

संगाकारा ने इस बारे में कहा, '' मॉरिस ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने दूसरे हाफ में उतना अच्छा नहीं किया है जितना वह या हम उनसे उम्मीद करते हैं। वह और हम इसे जानते हैं। उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ चार ओवर में 50 रन दे दिए। मेरे हिसाब से उन्हें आखिरी ओवर कसा फेंकना चाहिए था और यहां विकेट लेने की कोशिश करनी चाहिए थी। हम उस समय खेल से बाहर थे, लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है कि उन्होंने कुछ हिस्सों में हमारे लिए अच्छा किया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com