हम भविष्य की टीम का निर्माण कर रहे हैं : महेला जयवर्धने
मुम्बई। मुम्बई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि टीम अगले सत्र से पहले किन योजनाओं पर काम करेगी और साथ ही यह भी बताया कि टीम में प्रतिभाशाली नए चेहरों का क्या महत्व है। जयवर्धने ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर कहा कि उन क्षेत्रों की पहचान करना जरूरी है, जिनमें सुधार की आवश्यकता है। इस तरह मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के बाद खुद को डीब्रीफ और रीग्रुप करेगी। सीजन से हासिल अनुभवों को लेकर मुख्य कोच जयवर्धने की सोच बिल्कुल स्पष्ट दिखी।
जयवर्धने ने कहा, ''इस साल हमारे लिए चिंता की मुख्य बात यह रही कि टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में दबाव की स्थिति में हम खुद को ठीक से संभाल नहीं सके। ऐसे कई मैच थे जहां हमें जीतने के मौके मिले। आमतौर पर हम उन मैचों में जीत हासिल कर लेते हैं, लेकिन इस साल हम ऐसा नहीं कर सके और हमने बल्ले और गेंद दोनों के साथ कई अवसर गंवाए। हम लोगों से इस बारे में बात करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहें। यह एक चक्र है और हमें यह समझना होगा कि अगले साल इस चक्र को पूरा करने के लिए हमें टीम को फिर से खड़ा करना है। एमआई एक ब्रांड है और इसी कारण हमें इस टीम को पुनर्निर्माण की प्रक्रिया से अच्छे से निकालना है। हां, इस साल हमें काफी कुछ सीखने को मिला है। और हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हम आगे चलकर वही गलतियाँ न करें।"
मुख्य कोच ने कहा, हमारे पास मैच को अपने पक्ष में करने क लिए जरूरी किलर इंस्टिक्ट नहीं था। अन्य टीमें बेहतर थीं। एक बार जब हम सीजन के बाद बैठेंगे तो डीब्रीफ करेंगे। हम प्रत्येक मैच को देखेंगे कि हमें कैसे सुधार करने की आवश्यकता है। मेगा नीलामी ने मुंबई इंडियंस टीम की संरचना को पूरी तरह बदल दिया। जयवर्धने ने कहा कि इससे टीम को आगे बढ़ने के और अधिक अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा , ''हमें पूरी तरह ईमानदार होना होगा और मानना होगा कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है। जैसा कि मैंने पहले कहा कि हमने कुछ मैचों में महत्वपूर्ण क्षणों पर नियंत्रण नहीं किया। अगर हमने ऐसा किया होता, तो हमें लगातार चार-पांच जीत हासिल करने का भरोसा होता। ऐसी स्थिति में हम प्ले-ऑफ के लिए लड़ रहे होते। यह खराब सीजन है। निश्चित रूप से निराश हूं, लेकिन विशेष रूप से युवाओं के कौशल को देखते हुए, हम समाधान खोजने के लिए ड्राइंग बोर्ड पर वापस जा रहे हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।