भारत से जीत के करीब आते हैं, पर जीत नहीं पाते : शाकिब अल-हसन
भारत से जीत के करीब आते हैं, पर जीत नहीं पाते : शाकिब अल-हसनSocial Media

भारत से जीत के करीब आते हैं, पर जीत नहीं पाते : शाकिब अल-हसन

शाकिब ने कहा, "जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं, कहानी यही रहती है। हम लगभग जीत के करीब होते हैं, लेकिन हम मैच खत्म नहीं कर पाते।"
Published on

एडिलेड। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल-हसन ने टी20 विश्व कप 2022 में बुधवार को भारत के हाथों मिली पांच रन की हार के बाद भारत के खिलाफ करीबी मैच न जीत पाने पर अफसोस जताया।

शाकिब ने कहा, "जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं, कहानी यही रहती है। हम लगभग जीत के करीब होते हैं, लेकिन हम मैच खत्म नहीं कर पाते। दोनों टीमों ने इसका लुत्फ उठाया, यह शानदार मैच था और हम यही चाहते थे। अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना है।"

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत और बांग्लादेश का इतिहास रोमांचक मैचों से भरा हुआ रहा है। भारत ने बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2016 में मात्र एक रन से हराया था, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी 2018 के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया था। एडिलेड ओवल पर बुधवार को खेले गए वर्षा बाधित मैच में भी बांग्लादेश ने 16 ओवर में 151 रनों का पीछा करते हुए सात ओवर में बिना कोई विकेट गवांये 66 रन बना लिए थे। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास घातक बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 27 गेंदों पर 60 बनाए। इतना ही नहीं नूरुल हसन और तस्कीन अहमद ने सातवें विकेट के लिये 19 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार वह लक्ष्य से छह रन दूर रह गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com