दुबई। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को नवंबर माह के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ मंथ' पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। महिला श्रेणी में वेस्ट इंडीज की युवा ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज के साथ पाकिस्तानी स्पिनर अनम अमीन और बंगलादेशी स्पिनर नाहिदा अख्तर 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार जीतने की दौड़ में हैं। हेली को दूसरी बार नामांकित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वॉर्नर ने हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, वहीं टिम साउदी ने टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय दौरे पर भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। दूसरी ओर आबिद अली ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से लगभग 50 की औसत से रन बनाए हैं। मौजूदा बंगलादेश दौरे पर पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।
नाहिदा ने नवंबर में 2.22 की किफायती इकोनॉमी के साथ चार वनडे मैचों में 13 विकेट लिए। वहीं अनम ने भी नवंबर में 13 विकेट लिए। उनकी इकोनॉमी तीन रन प्रति ओवर रही। वेस्ट इंडियन ऑलराउंडर हेली दूसरी बार नामांकित हुईं हैं। वह इससे पहले जुलाई में अपनी कप्तान स्टैफनी टेलर के साथ नामांकित हुईं थीं। उन्होंने नवंबर में चार वनडे मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 141 रन बनाए और 13.11 की औसत से नौ विकेट लिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।