गांगुली की विरासत को बेहतर ढंग से आगे ले गए धोनी : वकार

वकार ने कहा गांगुली की विरासत को बेहतर ढंग से आगे ले गए धोनी, बतौर कप्तान माही ने बेहतर ढंग से किया अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह।
गांगुली की विरासत को बेहतर ढंग से आगे ले गए धोनी : वकार
गांगुली की विरासत को बेहतर ढंग से आगे ले गए धोनी : वकारSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार युनूस खान ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को महान कप्तान बताते हुए कहा है कि वह सौरभ गांगुली की विरासत को बेहतर ढंग से आगे ले गए। वकार ने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर यह बात कही। धोनी सात जुलाई को 39 साल के हो गए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज वकार ने धोनी की जमकर तारीफ की और प्रशंसकों से कहा कि धोनी ने पूर्व कप्तान गांगुली की विरासत को आगे बढ़ाया और देश को यादगार सफलताएं दिलायीं। उन्होंने कहा, ये गांगुली ही थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की दिशा और दशा बदलने की शुरुआत की और धोनी उस काम को आगे ले गए। वह एक विश्व कप चैंपियन हैं और दो विश्व कप जीत चुके हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने देश, परिवार और अपने लिए शानदार काम किया है।

वकार ने गांगुली के भारतीय क्रिकेट को दिए अपार योगदान के प्रति सहमति जताते हुए यह भी स्वीकार किया कि एक कप्तान के रूप में धोनी ने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर को हमेशा के लिए बदल दिया था और बतौर कप्तान उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वाह किया। उन्होंने कहा, एमएस धोनी एक शानदार क्रिकेटर हैं। जिस तरह से वह टीम को आगे ले गए उसे शब्दों में बयां कर पाना बहुत कठिन है। वह बहुत अच्छे और बड़े खिलाड़ी हैं जो चीजों को समझते हैं।

उन्होंने कहा, धोनी एक अद्भुत इंसान हैं और एक छोटे से गांव से आकर भारतीय क्रिकेट जगत में एक नई ऊंचाईयां हासिल की। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इतनी बड़े टीम का नेतृत्व करना वास्तव में काफी प्रशंसनीय है। धोनी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं और पिछले साल विश्व कप के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। वह इस साल एक बार फिर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com