राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रामायण के किरदार से बल्लेबाजी की प्रणाली थी, उन्होंने कल प्रसारित हुए रामायण के एपिसोड की एक फोटो साझा कर ट्विटर पर इस बात की सच्चाई बताई है।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने किस तरह रामायण के पात्र अंगद से बल्लेबाजी की प्रेरणा हासिल की है। उन्होंने ट्विटर लिखा कि, तो मैंने यहां से अपने बल्लेबाजी की प्रणाली थी। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है 'अंगद जी' रॉक्स।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने जब अंगद की फोटो शेयर की तो ट्विटर यूजर्स ने भी उनके जमकर मजे लिए, कुछ ने उनको ट्रोल कर दिया, तो कुछ ने उनकी जमकर तारीफ भी की है।
आप ट्विटर लिंक पर देख सकते हैं किस तरह के कमेंट वीरेंद्र सहवाग को मिले है।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा है। सभी लोग अपने घर में कैद हैं, इसी बीच दूरदर्शन की एक पहल ने सभी को पुराने ऐतिहासिक पन्नों से जोड़ दिया है, जहां दूरदर्शन द्वारा पुराने धारावाहिकों को फिर से प्रसारित किया जा रहा है।
रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में अंगद को शांति दूत बनाकर रावण के पास भेजा जाता है। रावण की सभा में सभी लोग अंगद के पैर को ऊपर उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सभी विफल हो जाते हैं।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई बार बड़े स्कोर बनाए हैं और अब वह इस महामारी के दौर में भी सभी फैंस को घर पर सुरक्षित रहने की अपील कर मदद कर रहे हैं।
कोरोना वायरस महामारी के चलते अब तक भारत में काफी नुकसान पहुंच चुका है, जहां मरीजों की संख्या 9 हजार तक पहुंच गई है, जबकि करीब 334 मौतें हो चुकी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।