राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी (ICC) द्वारा चार दिन के टेस्ट मैच के प्रस्ताव को सही नहीं माना है। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच की परंपरा पुराने रूप से चली आ रही है। जिसको बदलना नहीं चाहिए और वे इसके पक्ष में नहीं। आईसीसी दर्शकों को लुभाने और व्यवसायिक रूप से संक्षिप्त प्रारूपों के लिए ज्यादा दिन निकालने के मद्देनजर साल 2023 से 31 के सत्र में टेस्ट मैच को 4 दिन का करने का प्रोग्राम बना रही है। लेकिन इस पर विराट कोहली की सहमति बिल्कुल भी नहीं है।
वैसे देखा जाए तो अभी सिर्फ इस बात पर चर्चा चल रही है कि, टेस्ट मैच को 4 दिन का बनाया जाए या नहीं पर विराट इससे खुश नहीं हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 4 दिन के टेस्ट की इच्छा जताई थी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने चार दिन के टेस्ट मैचों के लिए हामी भरी थी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने इसे मजाकिया कहा था।
विराट कोहली की 4 दिन के टेस्ट को लेकर यह है राय
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मेरे हिसाब से इसमें कोई भी बदलाव नहीं होने चाहिए। डे-नाईट टेस्ट मुकाबले टेस्ट मैच में व्यवसायीकरण की ओर एक बढ़ता कदम है। इससे रोमांच पैदा होता है, यह अलग बात है, लेकिन टेस्ट में बड़ी छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।
विराट कोहली ने आगे कहा कि आप सिर्फ दर्शकों की संख्या, मनोरंजन और ऐसी ही कुछ बातों पर ध्यान नहीं दे सकते। मेरे हिसाब से फिर आपकी इच्छा होगी कि इसे 3 दिन का क्यों ना कर दिया जाए, यह कभी खत्म नहीं होगा और इस तरह आप अंत में कहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है। इसलिए मैं इसके बिल्कुल पक्ष में नहीं हूं। मुझे लगता है कि खेल का जो पारंपरिक रूप है, उसे उसमें ही रहने देना चाहिए।
उन्होंने हाल ही में शुरू हुए ईसीबी (ECB) द्वारा 100 गेंदों के प्रारूपों के बारे में भी कहा कि, इसको भी मैं नहीं आजमाना चाहता हूं, क्योंकि पहले ही बहुत कुछ आजमाया जा चुका है। मैं खुद को एक और प्रारूप में नहीं पहुंचाना चाहता।
CAA पर विराट कोहली ने दिया यह जवाब
भारत और श्रीलंका के बीच T20 सीरीज के पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि, CAA के मुद्दे पर मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं, मुझे जब इसके बारे में पूरी जानकारी होगी तभी मैं इसके बारे में कुछ कह पाऊंगा। मैं अभी इस जवाब को देने के लिए परिपक्व नहीं हूं। मैं इस बारे में फिलहाल कोई भी राय नहीं देना चाहता। मैं उस विषय में अपने आप को नहीं झोंकना चाहता जिसके बारे में मुझे पूरी तरह जानकारी न हो।
गुवाहाटी की सुरक्षा को बताया सही
भारत और श्रीलंका के बीच T20 मुकाबला को लेकर विराट कोहली ने कहा कि, गुवाहाटी में माहौल बिल्कुल सही है और हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह जगह एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए सुरक्षित है।
आपको बता दें कि मैच से पले यह खबर मिली थी कि दर्शकों को स्टेडियम के अंदर पोस्टर , बैनर, प्लेकार्ड जैसी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
IND Vs SL T20: मैदान पर दर्शकों के लिए बुरी खबर, लगेगी यह पाबंदी
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।