विराट कोहली ने बताई अपनी यादगार पारी, ईसीबी ने किया यह सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी स्तम्भ विराट कोहली ने अपनी यादगार पारियों के बारे में जिक्र किया है।
विराट कोहली ने बताई अपनी यादगार पारी, ईसीबी ने किया यह सवाल
विराट कोहली ने बताई अपनी यादगार पारी, ईसीबी ने किया यह सवालSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी स्तम्भ विराट कोहली ने अपनी यादगार पारियों के बारे में जिक्र किया है। यह वह पारियां हैं, जो वह भुलाए नहीं भूलते। विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत और उनके पारी को यादगार माना है। विराट कोहली स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान अपनी यादगार पारियों का जिक्र कर रहे थे, इसके अलावा उन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 विश्व कप क्वार्टर फाइनल की पारी को सबसे यादगार बताया है।

इन दो पारियों को बताया सबसे खास

विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा उनकी यादगार पारियों के बारे में जिक्र करने पर उन्होंने साल 2011 में खेली गई विश्वकप की पारी को सबसे पसंदीदा बताया है। इसके अलावा उन्होंने 2016 में टी-20 विश्व कप के दौरान क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेली गई अपनी 82 रनों की पारी को यादगार बताया है। विराट की 82 रनों की पारी की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन सेमीफाइनल में भारत वेस्टइंडीज से हार गया था।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूछा कोहली से सवाल

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से विराट कोहली से एक सवाल किया गया है, इसमें कोहली फिरकी गेंदबाज आदिल रशीद की गेंद पर बोल्ड हो गए थे, आदिल रशीद की यह गेंद एक तरफा थी, विराट कोहली भौंचक्के रह गए थे।

सवाल में पूछा गया कि क्या यह आपके द्वारा खेली गई अब तक की सबसे अच्छी गेंद है विराट कोहली?

भारतीय कप्तान विराट कोहली और आदिल रशीद का मैदान पर कड़ा मुकाबला रहा है। आदिल रशीद ने उन्हें कई बार अपनी फिरकी गेंदबाजी से परेशान किया है। साल 2018 में इंग्लैंड से सीरीज के दौरान रशीद ने विराट कोहली को दो बार अपनी स्पिन के जाल में फंसा कर आउट किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com