विराट कोहली पहुंचे आईसीसी बल्लेबाजी की शीर्ष रैंकिंग के करीब
हाइलाइट्स :
आईसीसी विश्वकप 2023।
आईसीसी रैंकिंग।
विराट कोहली आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के करीब।
दुबई। विश्वकप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पुरुष बल्लेबाजों की आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं। आईसीसी की आज यहां जारी ताजा अपडेट के अनुसार शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शुभमन गिल 826 अंकों के साथ नंबर एक पर बने हुए है। जबकि बाबर आजम 824 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कोहली 791 अंकों के साथ ज्यादा पीछे नहीं हैं वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी 769 अंकों साथ चौथे स्थान पर है।
विश्वकप में गिल ने 354 रन बनाये और बाबर ने केवल 320 रन बना सके क्योंकि पाकिस्तान टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण तक नहीं पहुंच सका, इसने कोहली और रोहित के लिए शीर्ष रैंकिंग पर अपना स्थान बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज अपने शानदार शतक और विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के बाद कुल मिलाकर 28 स्थानों की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज शीर्ष पर बने हुए हैं। जोश हेजलवुड चार पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर, उनके साथी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आठ पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर हैं, जबकि कप्तान पैट कमिंस सात पायदान ऊपर चढ़कर 27वें स्थान पर हैं। भारत की जोड़ी मोहम्मद सिराज (तीसरे) और जसप्रित बुमरा (चौथे) एकदिवसीय गेंदबाजों के शीर्ष 10 में बने हुए हैं, जबकि टीम के साथी कुलदीप यादव एक स्थान गिरकर छठे स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर दो स्थान गिरकर सातवें स्थान पर और बंगलादेश के मेहदी हसन मिराज दो स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए। एकदिवसीय क्रिकेट मे ऑल राउंड प्रदर्शन के मामलों में बंगलादेश के अनुभवी शाकिब अल हसन शीर्ष पर बने हुए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।