राज एक्सप्रेस। साल 2019 के अंत होते ही हम एक नए वर्ष की ओर प्रवेश करेंगे, यह दशक खत्म होने के साथ पहले ही सोमवार को विजडन ने टेस्ट टीम ऑफ द डेकेड (Wisden Test Team of the Decade) यानी की, इस दशक की टेस्ट में बेस्ट खिलाड़ियों की सबसे बड़ी टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम के चयन के लिए विजडन रिव्यू पैनल में लॉरेंस बूथ, जो हरमन, जॉन स्टर्न, फिल वॉकर और यश राणा मौजूद रहे। इस टीम में 11 बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना गया। जिनमें से 2 भारतीय खिलाड़ी इस टीम की शान बने। जबकि तीन इंग्लैंड के, दो ऑस्ट्रेलिया के, दो दक्षिण अफ्रीका के और एक खिलाड़ी श्रीलंका का भी शामिल है।
बल्लेबाजों में सबसे ऊपर विराट कोहली (Virat Kohli) को सबसे बड़ी जगह दी गई है और गेंदबाजी में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को टीम में जगह मिली है।
इस दशक की इस बड़ी टीम में शामिल होने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के इस दशक की बात करें तो उन्होंने इस दशक में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने अभी तक 11,125 रन बना लिए हैं, जिसमें 42 शतक, 52 अर्धशतक, सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड भी शामिल हैं। इस दशक में कोहली कुल 1038 चौके जमा चुके हैं, उन्होंने मैदान पर फील्डिंग में भी शानदार करते हुए 117 कैच भी लपके हैं।
इस प्रकार है विजडन की दशक की टीम:
एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), आर अश्विन (भारत), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), कगीसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।