टीम शॉर्ट गेंदों की खिलाफ कमजोर थी : विक्रम राठौड़
टीम शॉर्ट गेंदों की खिलाफ कमजोर थी : विक्रम राठौड़Social Media

टीम शॉर्ट गेंदों के खिलाफ कमजोर थी : विक्रम राठौड़

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के अनुसार चौथे दिन सुबह साधारण बल्लेबाजी के कारण वे मैच में पीछे हो गए और इंग्लैंड को वापसी करने का मौका मिला।
Published on

बर्मिंघम। बल्लेबाजी में साधारण दिन के बाद भारत, इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अपने टेस्ट की सबसे बड़ी हार के कगार पर खड़ा है। इंग्लैंड को पांचवें दिन 119 रन की जरूरत है, जबकि उसके सात विकेट शेष है। 150 रन से ऊपर की साझेदारी करने के बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो अब भी क्रीज पर टिके हुए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी नए दिन में नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेंगे।

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के अनुसार चौथे दिन सुबह साधारण बल्लेबाजी के कारण वे मैच में पीछे हो गए और इंग्लैंड को वापसी करने का मौका मिल गया। राठौड़ ने कहा, हमारी योजनाओं ने काम नहीं किया। मैं स्वीकार करूंगा कि बल्लेबाजी के लिहाज से यह हमारे लिए एक साधारण दिन था। हम मैच में आगे थे और ऐसी स्थिति में थे कि बल्लेबाजी के द्वारा उन्हें मैच से पूरी तरह बाहर कर सकते थे।

लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ऐसा नहीं हुआ है। अधिकतर बल्लेबाजों को शुरूआत मिली लेकिन वे इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। हम उम्मीद कर रहे थे कि कोई एक बल्लेबाज बड़ी पारी खेलेगा और कोई एक बड़ी साझेदारी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के शॉर्ट बॉल योजना के सामने बेबस दिखें, वहीं शार्दुल ठाकुर, शमी और बुमराह एक ही तरीके से आउट हुए।

राठौड़ ने कहा, हां, उन्होंने हमारे खिलाफ शॉर्ट-गेंद योजना बनाई। हमें रणनीतिक रूप से और बेहतर करना था और हम इसे बेहतर ढंग से हैंडल कर सकते थे। हमारे बल्लेबाजों ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन उसे सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और आउट होते गए। हमें सोचना होगा कि अगली बार ऐसी स्थिति आए तो हमें क्या करना होगा। हमें बेहतर रणनीति बनानी होगी।

हालांकि राठौड़ को अब भी भरोसा है कि पांचवें दिन उनकी टीम वापसी कर सकती है। उन्होंने कहा, यह ऐसा विकेट है जिस पर एक विकेट मिलने के बाद गुच्छों में विकेट मिल सकते हैं, जैसा कि चाय के बाद हुआ और इंग्लैंड के तीन विकेट एक साथ गिरे। अगर सुबह दो विकेट जल्दी गिर जाते है तो मैच हमारे लिए खुल जाएगा। उन्हें अभी भी 100 रन की जरूरत है और जिस तरह की गेंदबाजी शमी और बुमराह करते हैं तो यह असंभव भी नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com