Vijay Hazare Trophy : केरल को सात विकेट से हराकर सर्विसेज सेमीफाइनल में

सर्विसेज ने केरल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बुधवार को सात विकेट की आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।
Vijay Hazare Trophy : केरल को सात विकेट से हराकर सर्विसेज सेमीफाइनल में
Vijay Hazare Trophy : केरल को सात विकेट से हराकर सर्विसेज सेमीफाइनल मेंSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

जयपुर। घातक गेंदबाजी और रवि चौहान (95) तथा कप्तान रजत पालीवाल (65) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत सर्विसेज ने केरल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बुधवार को सात विकेट की आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।

सर्विसेज ने रणनीति के तहत टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और 40.4 ओवर में केरल की टीम को 175 रन के छोटे स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। सर्विसेज ने बाद में 30.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रन बना कर जीत हासिल कर ली। उसकी ओर से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला, जबकि केरल हर विभाग में फीका दिखा।

सर्विसेज की ओर से तेज गेंदबाज दिवेश पठानिया गेंदबाजी में सबसे सफल रहे। उन्होंने आठ ओवर में 19 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा अभिषेक तिवारी और पुलकित नारंग ने दो-दो, जबकि राज बहादुर और जी राहुल सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

सर्विसेज के लिए सलामी बल्लेबाजी रवि चौहान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन पांच रन से शतक से चूक गए। उन्होंने 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 90 गेंदों पर 95 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रजत ने 86 गेंदों पर 65 रनों की सूझबूझ वाली पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत सर्विसेज ने केरल को एकतरफा अंदाज में हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश से होगा। केरल की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल ने 85 रन की शानदार पारी खेली, जबकि उन्नीकृष्णन मनुकृष्णन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com