युवा महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में उत्तराखंड की निकिता का विजय अभियान
नई दिल्ली। उत्तराखंड की प्रतिभाशाली मुक्केबाज निकिता चंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठी युवा महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 के पहले दिन जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि निकिता (60 किग्रा) ने एक रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र की वैष्णवी वाघमारे के खिलाफ 4:1 स्कोर से जीत हासिल की। दो बार के एशियाई जूनियर चैंपियन ने पहले दौर में सावधानी से शुरुआत करते हुए मुकाबले में प्रभावशाली तरीके से आक्रामकता बढ़ाई। अगले चरण में निकिता का सामना उत्तर प्रदेश की अनामिका यादव से होगा।
दिन के अन्य मैचों में उभरती मुक्केबाजी प्रतिभाओं ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। हरियाणा की भावना शर्मा (48 किग्रा), उत्तर प्रदेश की शालिनी गुप्ता (52 किग्रा), चंडीगढ़ की निधि (52 किग्रा), पंजाब की रिया तूर (60 किग्रा) और दिल्ली की सुप्रिया रावत (66 किग्रा) सभी ने 5-0 के समान स्कोर के साथ जीत हासिल की। वहीं महाराष्ट्र की खुशी जाधव ने अपनी तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए 50 किग्रा वर्ग में ओडिशा की मेघा बेहरा को हराकर आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोका गया) से जीत दर्ज की। इसी बीच, 54 किग्रा वर्ग में उत्तर प्रदेश की बबीता सिंह का मुकाबला ओडिशा की मनस्विनी सबत से होगा जबकि चंडीगढ़ की नेहा राजस्थान की चारू यादव के खिलाफ रिंग में उतरेंगी। हरियाणा की कीर्ति (81 किग्रा से अधिक) पंजाब की मनीषा गिरी से आमने-सामने होंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।