दिल्ली हाफ मैराथन में तमगों के लिए वेदांता देगा तीन टन जस्ता
दिल्ली हाफ मैराथन में तमगों के लिए वेदांता देगा तीन टन जस्ताSocial Media

दिल्ली हाफ मैराथन में तमगों के लिए वेदांता देगा तीन टन जस्ता

दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के प्रायोजक वेदांता समूह ने बताया कि दौड़ के विजेताओं को दिये जाने वाले पदकों के विनिर्माण के लिए वह तीन टन जस्ता का योगदान दे रहा है।
Published on

दिल्ली/मुंबई। दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के प्रायोजक वेदांता समूह ने बताया कि दौड़ के विजेताओं को दिये जाने वाले पदकों के विनिर्माण के लिए वह तीन टन जस्ता का योगदान दे रहा है। वेदांता ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह पदक राजस्थान में वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) द्वारा खनन किए गए जस्ता से बनाए जाएंगे। इस हाफ मैराथन के अंत मेें प्रतिभागियों को दिये जाने के लिये कुल 15,000 पदक उपलब्ध होंगे। इन पदकों को बनाने के लिए राजस्थान में एचजेडएल कीजावर माइंस से लगभग तीन टन जस्ता की आपूर्ति की गई है।

वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा,'' वेदांता परिवार 'रन फोर जीरो हंगर' में शामिल होकर वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 में धावकों की भावना और उत्साह का सम्मान करने और जश्न मनाने के लिए बहुत खुश है। फिनिशर का पदक राजस्थान के विरासत राज्य में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी खानों से शुद्धतम, उच्चतम ग्रेड जिंक से बना है और एचजेडएस द्वारा निर्मित है।'' वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का 17वां संस्करण 16 अक्टूबर 2022 को भारतीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी। और शुक्रवार, दो सितंबर 2022 को खुली भौतिक और आभासी दोनों दौड़ के लिए पंजीकरण किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com