उप्र 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक और बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में

उत्तर प्रदेश की बालक और बालिका टीम 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक और बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में आज इतिहस रचते हुए फाइनल में जगह बना ली।
उप्र 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक और बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में
उप्र 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक और बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मेंSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024।

  • उत्तर प्रदेश बनाम दिल्ली।

  • उत्तर प्रदेश की बालक और बालिका टीम ने हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बालक और बालिका टीम 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक और बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में आज इतिहस रचते हुए फाइनल में जगह बना ली। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में खेली जा रही चैंपियनशिप में शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में उत्तर प्रदेश के बालकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली पर 35-34 से जीत दर्ज की। हालांकि पहले हॉफ में दोनों ही टीमें 18-18 से बराबरी पर थी। दूसरे हॉफ में उप्र के खिलाड़ियों ने रणनीति बदली और आक्रामकता दिखाई जिसका फायदा टीम को मिला और उसने मात्र एक अंक से जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।

उप्र की ओर से सर्वेश कुमार ने सबसे ज्यादा नौ गोल दागे। विकास राजभर तथा प्रवेश सिंह ने 6-6 गोल करने में सफलता हासिल की। शिवम सरोज ने चार तथा अमित यादव ने तीन गोल किए। दिल्ली से पंकज ने 10 जबकि आदित्य ने आठ, आर्यन तथा मनष ने 5-5 और अमन ने तीन गोल किए। दूसरी ओर बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को 22-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैच में उप्र की लड़कियों ने मध्यांतर तक 11-6 से बढ़त बना ली थी। उप्र के लिए प्रीति यादव ने सर्वाधिक 10 गोल दागे। काजल पटेल ने पांच, अनन्या यादव ने तीन एवं वैष्णवी सिंह ने दो गोल किए। गुजरात से अनीषा ने सात, मनाली ने चार और प्रियंका ने दो गोल किए।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने प्रदेश की टीम के फाइनल में पहुंचने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी चुनौती से निपटते हुए ये सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा मैं दोनों ही टीमों को कल होने वाले खिताबी मुकाबले में जीत के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी कल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने में कामयाब होंगे। कल दोनो वर्गो के फाइनल में उत्तर प्रदेश की राजस्थान से टक्कर होगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने वर्ष 2022 और उत्तर प्रदेश के बालकों ने 2021 में हुई चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com