राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम घोषित
राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम घोषितSocial Media

राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम घोषित

लखनऊ में 16 से 20 अगस्त के बीच खेली जाने वाली सीनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिये रविवार को उत्तर प्रदेश की महिला और पुरूष टीम की घोषणा कर दी गयी।
Published on

लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) में 16 से 20 अगस्त के बीच खेली जाने वाली सीनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिये रविवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की महिला और पुरूष टीम की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जूडो एसोसिएशन की महासचिव आयशा मुनव्वर ने बताया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर 17 से 19 अगस्त के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों के लिये पुरूष टीम में -60 किग्रा से + 100 किग्रा के बीच अलग-अलग भार वर्ग में सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनमें सोहन सिंह (मथुरा),(Mathura) विवेक यादव (वाराणसी),(Varanasi) अजय यादव (लखनऊ),(Lucknow), अभिषेक चौधरी (मुरादाबाद),(Moradabad) तुषार बंसल (गाजियाबाद),(Ghaziabad) विधान कुमार (मुरादाबाद)(Moradabad) और रोहन विश्नोई (मुरादाबाद) (Moradabad) शामिल हैं।

महिला टीम (Women's Team) में -48 किग्रा से -87 किग्रा भार वर्ग के लिये रिया यादव (सहारनपुर), (Saharanpur) पूजा यादव (हापुड़),(Hapur) सुमन (गाजियाबाद),(Ghaziabad) स्नेहा (गौतमबुद्धनगर) , (Gautam Budh Nagar) समीक्षा (लखनऊ) (Lucknow) और आंकाक्षा (हापुड़) (Hapur) अपनी प्रतिभा दिखायेंगी।खिलाड़ियों में खेल के प्रति अति उत्साह और उमंग है,जो की हर खिलाड़ी अपने-अपने खेल में अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे। उन्होने बताया कि 16 अगस्त को देश के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ी लखनऊ में पधारेंगे जबकि 17 अगस्त को प्रतियोगिता का उदघाटन होगा। 17 से 19 अगस्त के बीच मुकाबले खेले जायेंगे, जबकि 20 अगस्त को खिलाड़ी वापसी करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com