राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान के अनुभवी अंपायर अलीम दार (Umpire Aleem Dar) ने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा मैच में अंपायरिंग करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गुरुवार से शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने उतरे अलीम दार ने कुल 129 टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 51 वर्षीय अलीम दार ने यह विश्व रिकॉर्ड बनाकर वेस्टइंडीज के सबसे अनुभवी अंपायर स्टीव बकनर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
कब किया था, अलीम दार ने अंपायरिंग डेब्यू
अलीम दार की बात करें तो उन्होंने कई सालों तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के बाद अंपायरिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले गए मैच में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में अंपायरिंग की थी। अलीम दार का यह 129वां टेस्ट मैच अंपायरिंग के तौर पर जारी है। वहीं स्टीव बकनर ने अपने 20 साल के कैरियर में 128 टेस्ट मैचों में और 181 वनडे मैचों में अंपायरिंग निभाई थी।
अलीम दार वनडे क्रिकेट में भी 207 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं और केवल दक्षिण अफ्रीका के रूडी कुर्टजन के 209 मैचों में अंपायरिंग के रिकॉर्ड से पीछे हैं।
आईसीसी (ICC) द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक अलीम दार बताते हैं कि
मैंने जब अंपायरिंग की शुरुआत की थी, तब यहां तक पहुंचने का ख्याल भी नहीं आया था। यह एक शानदार पल है और मेरे जीवन का बेहतरीन वक्त है, स्टीव बकनर मेरे आदर्श रहे हैं और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि, मैं उनसे ज्यादा टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर रहा हूं। अपने इस 20 साल के कैरियर में काफी भाग्यशाली रहा कि, मैंने ब्रायन लारा के 400 रनों की शानदार पारी और दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए उस ऐतिहासिक 434 रन बनने वाले वनडे मुकाबले को भी देखा है।
अलीम दार, अंपायर, ICC
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।