IPL के लिए तैयार UAE का शारजाह स्टेडियम

बीसीसीआई की ओर से पुनर्निर्धारित आईपीएल के शेड्यूल की घोषणा के एक दिन बाद शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के अधिकारियों ने स्टेडियम के सुरक्षित खेल देने के लिए तैयार होने की पुष्टि की है।
IPL के लिए तैयार UAE का शारजाह स्टेडियम
IPL के लिए तैयार UAE का शारजाह स्टेडियमSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

शारजाह। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) की ओर से पुनर्निर्धारित आईपीएल (IPL) के शेड्यूल की घोषणा के एक दिन बाद शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के अधिकारियों ने स्टेडियम के सुरक्षित खेल देने के लिए तैयार होने की पुष्टि की है।उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई (BCCI) ने शारजाह को शेष 31 आईपीएल (IPL) मैचों में से 10 मैच आवंटित किए हैं। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) खलफ बुखातिर ने एक बयान में कहा, हम सुरक्षित वातावरण में आईपीएल (IPL) की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमारी सुविधाओं का उन्नयन (अपग्रेड) जारी है और हमारी पिचें, जैसा कि अतीत में दिखा है कि ये आईपीएल (IPL) जैसे आयोजन के लिए आदर्श हैं।

एक बार फिर इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट की मेजबानी करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2020 के दौरान शारजाह स्टेडियम (Sharjah Stadium) आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे अधिक रन चेज का गवाह बना था, जब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab kings) के खिलाफ 223 रन बनाए थे। इस साल मैदान पर पहला मैच 24 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच होगा। इसके अलावा यह मैदान दो प्ले-ऑफ मैचों की भी मेजबानी करेगा। यहां 11 अक्टूबर को क्वालिफायर दो और 13 अक्टूबर को एलिमिनेटर मुकाबला होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com