राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हरा दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से मात दी है। भारत ने अब 2020 अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ ही इस विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ गेंदबाजी कर भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। भारतीय टीम का स्कोर काफी कम था, लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और मैच को एकतरफा तरीके से जीत लिया।
यह खिलाड़ी रहे मैच के हीरो
भारत के सामने बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ओवर से ही लड़खड़ा गई थी। पहले ओवर में ही भारतीय गेंदबाज ने उनके दो विकेट गिरा दिए थे, साथ ही उनका एक खिलाड़ी रन आउट भी हो गया था। जिसके बाद लड़खड़ाते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जैसे तैसे रन बनाने शुरू किए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों उन पर हावी होते रहे और उनको सस्ते में पवेलियन लौटा दिया। भारतीय गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए। कार्तिक त्यागी इस मैच के हीरो रहे, क्योंकि उन्होंने इस मैच में आस्ट्रेलियाई टीम को आगे नहीं बढ़ने दिया।
भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 62 रन बनाकर भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद दी साथ ही निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर अथर्व ने 55 रन बनाए और भारतीय टीम को 233 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की।
सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान
भारतीय टीम ने जीत के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम की पाकिस्तान से भिड़ंत हो सकती है, क्योंकि एक क्वार्टर फाइनल बचा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है, इन दोनों टीमों में से जो भी टीम विजेता होगी, वह टीम, भारतीय टीम के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगी। आसार पूरे यही हैं कि पाकिस्तान अब भारत के साथ सेमीफाइनल खेल सकता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।