राज एक्सप्रेस। अंतिम दो गेंदों में दो छक्के जड़कर रविन्द्र जडेजा ने कोलकाता के हाथ से जीत छीन ली। जडेजा ने 11 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों से सजी 31 रन की तूफानी पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को आईपीएल13 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। चेन्नई ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। अंबाती रायडू ने 20 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बना टीम चेन्नई को जीत दिलाई। चेन्नई की इस जीत से मुंबई इंडियंस को फायदा हुआ है। वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे नीतीश राणा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। राणा ने 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा चार छक्के लगाए। शुभमन गिल ने 26 रन बनाए। दिनेश कार्तिक नाबाद 21 रन बनाए। चेन्नई के लिए लुंगी नगिदी ने दो विकेट लिए।
राणा की पारी बेकार
सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा की 87 रन की दमदार पारी के दम पर कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। राणा ने 61 गेंदों पर 87 रन की पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। राणा चौथे बल्लेबाज के रूप में टीम के 137 के स्कोर पर आउट हुए। कोलकाता ने आखिरी पांच ओवरों में 66 रन जोड़े और टीम 172 तक पहुंच गयी। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था। राणा ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 53 रन जोड़े। गिल ने 17 गेंदों पर 26 रन में चार चौके लगाए। तीसरे नंबर पर उतरे सुनील नारायण सात गेंदों पर एक छक्के के सहारे सात रन बनाकर आउट हुए। राणा ने रिंकू सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। रिंकू ने 11 गेंदों में एक चौके के सहारे 11 रन बनाये। रिंकू का विकेट 93 के स्कोर पर गिरा। राणा ने फिर कप्तान इयोन मोर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। राणा ने 16वें ओवर में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे। राणा आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने के बाद 18वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। मोर्गन 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए जबकि पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक 10 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 21 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से लुंगी एनगिदी ने 34 रन पर दो विकेट लिए जबकि मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा और कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।