राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच आजकल सभी क्रिकेटर सोशल मीडिया पर वक्त बिता रहे हैं, लेकिन यह माहौल तब बिगड़ गया जब पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर ट्विटर पर एक दूसरे पर तीखे वार करने लगे। यह लड़ाई धर्म, फिक्सिंग और देश के प्रति समर्पण तक जा पहुंची।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) और फैसल इकबाल (Faisal iqbal) के बीच ट्विटर पर जमकर लड़ाई हुई। दोनों पूर्व क्रिकेटरों की लड़ाई एक वीडियो को लेकर हुई, जिसमें पाकिस्तान के अपने समय के कामयाब स्पिनर कनेरिया की गेंद पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को लगातार छक्के जड़ते देखा जा सकता है।
इस टिप्पणी पर बड़ा विवाद
इस वीडियो में दानिश कनेरिया दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को काफी उकसाते हैं, लेकिन फिर भी ब्रायन लारा उनकी जमकर पिटाई करते हैं, इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी फैसल इकबाल ने कमेंट किया, मैं खुद इस मैच में 12वां खिलाड़ी था, दानिश कनेरिया के व्यंग के जवाब में किंग लारा के छक्के देखने को मिले, बाद में लेग स्पिनर यानी कनेरिया डरे हुए दिखे थे।
इस तरह के कमेंट के बाद दानिश कनेरिया भड़क गए और उन्होंने भी ट्विटर पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ब्रायन लारा अच्छे खिलाड़ी थे, लेकिन मैंने उन्हें 5 बार आउट भी किया है। फैसल इकबाल अपने कैरियर के आंकड़ों पर नजर डालें, साथ ही यह भी बताएं कि मैंने पाकिस्तान को कितने मैच में जीत दिलाई है।
फैसल इकबाल ने फिर फिक्सिंग और धर्म को लेकर किया कमेंट
फैसल इकबाल ने दानिश कनेरिया के ट्वीट के बाद जवाब देते हुए लिखा कि मेरे कैरियर के आंकड़े झूठे और फिक्सर से बेहतर है, कितने सालों तक धन के खातिर अपने आत्मा को बेचा और जो सहानुभूति हासिल करने के लिए दिन-रात धर्म के कार्ड का इस्तेमाल करता रहता है। देश का झंडा सीने से लगाकर मैंने प्रदर्शन किया है और मुझे मेरे सभी आंकड़ों पर गर्व है।
इस पर दानिश कनेरिया ने तीखा प्रहार करते हुए पर जवाब दिया कि, मैंने पैसों के लिए कभी अपने देश को नहीं बेचा और मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है, पर बहुत से खिलाड़ियों ने अपने देश को बेचा और उनका आज भी स्वागत किया जाता है, क्या आप उनके बारे में कुछ कहेंगे।
दोनों खिलाड़ियों के बीच इस तरह की बहस चलती रही, आपको बता दें कि दानिश कनेरिया पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर थे, इससे पहले उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा फिक्सिंग के मामलों में लिप्त पाते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दानिश कनेरिया की इस मामले में कोई मदद नहीं की, जबकि फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंध और जेल की सजा काटने वाले मोहम्मद आमिर को पाक क्रिकेट में फिर से वापसी का मौका मिला।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।