Orleans Masters : मिथुन मंजूनाथ, प्रियांशु राजावत ऑर्लिन्स मास्टर्स के दूसरे चरण में
ऑर्लिन्स। भारतीय शटलर मिथुन मंजूनाथ और प्रियांशु राजावत ने ऑर्लिन्स मास्टर्स 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले चरण में बुधवार को अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि समीर वर्मा को हार का स्वाद चखकर प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। मिथुन मंजूनाथ ने 48 मिनट चले पुरुष एकल मैच में डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसन को 24-22, 25-23 से मात दी। प्रियांशु ने 34 मिनट में हमवतन किरण जॉर्ज को 21-18, 21-13 से हराया।
समीर वर्मा हालांकि आयरलैंड के न्हैट नुयेन के खिलाफ मिली बढ़त का लाभ नहीं ले सके और एक घंटे 23 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-19, 19-21, 17-21 से हार गये। मिथुन मंजूनाथ दूसरे चरण में चीनी ताइपे के ची यू जेन का सामना करेंगे जो पांचवीं सीड रासमस गेम्के के रिटायर होने के बाद आ रहे हैं। राजावत का मुकाबला शीर्ष वरीय जापान के केंटा निशिमोतो से होगा।
इसी बीच, तान्या हेमंत ने महिला एकल के पहले चरण में फ्रांस की लियोनिस हुएट को 21-17, 21-18 से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की, जबकि साइना नेहवाल, आकर्षि कश्यप और तस्नीम मीर हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयीं। ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल को तुर्की की नेस्लिहन यिगित ने 21-16, 21-14 से हराया। आकर्षि को जापान की नात्सुकी निदायरा ने 21-8, 13-21, 21-8 से मात दी। जर्मनी की य्वोन ली ने तस्नीम को 20-22, 21-13, 21-5 से हराकर ऑर्लिन्स में उनका अभियान समाप्त किया।
ऑर्लिन्स मास्टर्स 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर :
ऑर्लिन्स मास्टर्स 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल, समीर वर्मा और आकर्षि कश्यप बाहर हो गए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।