उमरान का जन्म फरारी के लिए हुआ है और वह फरारी ही दौड़ाएंगे : मूडी
उमरान का जन्म फरारी के लिए हुआ है और वह फरारी ही दौड़ाएंगे : मूडीSocial Media

उमरान का जन्म फरारी के लिए हुआ है और वह फरारी ही दौड़ाएंगे : टॉम मूडी

मूडी ने कहा ''मुझे नहीं लगता कि उमरान मलिक कभी लाइन लेंथ वाले गेंदबाज बनेंगे। उनका जन्म फरारी के लिए हुआ है और वह फरारी ही दौड़ाएंगे।
Published on

मुम्बई। इस सीजन में लगातार शुरुआती कुछ मुकाबले हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर टूर्नामेंट में उम्दा वापसी की। दूसरी टीमों के परे सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी क्रम तैयार करने के बजाय गेंदबाजी आक्रामण को तैयार करने पर काम किया जो कि भारतीय गेंदबाजों से लैस है। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी जो कि आईपीएल में अधिकतर समय तक हैदराबाद के साथ ही रहे हैं उन्होंने हैदराबाद की गेंदबाजी आक्रमण को लेकर विस्तृत चर्चा की है।

मूडी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बहुत लोगों ने इस बात को माना है कि टी20 में आप गेंदों का कैसा बचाव करते हैं यह सबसे महत्वपूर्ण है। मैं हमेशा से इस बात में विश्वास रखते आया हूं कि आपके पास पारी के हर चरण में विकेट निकालने की क्षमता होनी चाहिए। इसी बात को जहन में रखते हुए इन भूमिकाओं के लिए भारतीय प्रतिभाओं का रुख करना काफी अच्छा है।

उमरान मलिक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,''देखिए सिर्फ मैं ही नहीं पूरा क्रिकेट जगत उमरान की रफ्तार से काफी प्रभावित है। अगर आप दूसरे छोर पर नहीं हैं तो किसी गेंदबाज को 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करते देखने से अच्छा कुछ भी नहीं है। उमरान ने अब तक बेहद ही उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्हें यह पता है कि उनकी यात्रा अभी शुरू ही हुई है और किसी भी दूसरे क्रिकेटर की तरह उन्हें आगे कई चुनौतियों का सामना करना होगा। उन्हें डेल स्टेन जैसा मेंटोर मिला है। वह कड़ी मेहनत करने वाला बच्चा है। सनराइजर्स में उनके आसपास एक मजबूत यूनिट है। ऐसे में उनके और भारतीय क्रिकेट के लिए आगे अभी बहुत कुछ रखा हुआ है।

मूडी ने कहा ''मुझे नहीं लगता कि उमरान मलिक कभी लाइन लेंथ वाले गेंदबाज बनेंगे। उनका जन्म फरारी के लिए हुआ है और वह फरारी ही दौड़ाएंगे (हंसते हुए)। किसी भी दूसरे तेज गेंदबाजों की तरह ही उन्हें चुनौतियों का सामना करना होगा, वह चोटिल भी होंगे, लेकिन अब तेज गेंदबाजों के शुरुआती दौर की आक्रामकता और उन्हें प्रतिबंधित करने का ज्ञान पहले मुकाबले अब काफी बेहतर है। सिर्फ यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उन्हें सही मार्गदर्शन मिले, उनकी सही मेंटॉरिंग हो और वह ऐसे लोगों से घिरे रहें जो कि उनके लिए चीजों को जटिल न बनाएं। सनराइएर्स हैदराबाद का हिस्सा होने के तौर पर मैं और स्टेन पूरे वर्ष कुछ प्रमुख लोगों के साथ घरेलू स्तर से लेकर उच्च स्तर तक संवाद करने का प्रयास करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com