अंतिम ओवरों में सबसे खतरनाक हैं राशिद : टॉम मूडी
अहमदाबाद। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि गुजरात टाइटन्स के हरफनमौला राशिद खान की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पारी के अंतिम ओवरों में ही बाहर आती है।मूडी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के पहले मैच में टाइटन्स की जीत के बाद ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा, "सच यह है कि जब उन्हें 10 या उससे कम गेंदें खेलनी होती हैं तो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर आता है। वह इस समय सबसे बड़ा खतरा होते हैं। अगर उन्हें अचानक से 10वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए भेज देंगे तो स्थिति अलग हो सकती है। वह 17वें ओवर के बाद से बेहद खतरनाक होते हैं।"
राशिद जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो टाइटन्स को 12 गेंद में 23 रन की जरूरत थी। अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने तीन गेंद पर 333.33 के स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाये और अपनी टीम की जीत का रास्ता आसान कर दिया। दूसरे छोर पर खड़े राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर की शुरुआती दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका जड़कर टाइटन्स को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी।
राशिद ने इससे पहले अपने चार ओवर में मात्र 26 रन देकर मोईन अली और बेन स्टोक्स के महत्वपूर्ण विकेट भी लिये थे। सनराइजर्स हैदराबाद में बतौर कोच राशिद के साथ समय बिता चुके मूडी ने कहा, "राशिद खान जैसे खिलाड़ी हमेशा मैच के सबसे जटिल हिस्सों में शामिल होते हैं। वह जब सबसे पहले (गेंदबाजी करने) पावरप्ले में आये तो मैच टाइटन्स के हाथ से निकल रहा था। उन्होंने एक ओवर डाला और विकेट लिया। उन्हें महत्वपूर्ण समय पर आगे करेंगे तो वह आपको काम पूरा करके देंगे।"
उन्होंने कहा, "मैच के अंतिम हिस्से में उन्हें एक अलग कौशल दिखाना था। उनके हाथ में इस बार गेंद की जगह बल्ला था और उन्होंने एक छक्का और एक चौका जड़कर दो-तीन गेंदों में मैच का रुख पलट दिया। वह बेहद महत्वपूर्ण और मैच-जिताऊ खिलाड़ी हैं क्योंकि वह सही समय मैच पर प्रभाव डालते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।