Tokyo Olympics : भारतीय निशानेबाजों का एक और निराशाजनक प्रदर्शन

भारत के टोक्यो ओलम्पिक में निशानेबाजी अभियान को मंगलवार को उस समय गहरा झटका लगा जब एयर पिस्टल और एयर राइफल में उसकी मिश्रित टीमें जल्दी बाहर हो गयीं।
Tokyo Olympics : भारतीय निशानेबाजों का एक और निराशाजनक प्रदर्शन
Tokyo Olympics : भारतीय निशानेबाजों का एक और निराशाजनक प्रदर्शनSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

टोक्यो। भारत के टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympic) में निशानेबाजी अभियान को मंगलवार को उस समय गहरा झटका लगा जब एयर पिस्टल (Air Pistol) और एयर राइफल (Air Rifle) में उसकी मिश्रित टीमें जल्दी बाहर हो गयीं। 10 मीटर एयर पिस्टल (Air Pistol) स्पर्धा सौरभ चौधरी और मनु भाकर क्वालिफाइंग चरण 2 में मिक्स्ड टीम मैडल मैच के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं जबकि अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल क्वालीफाइंग चरण एक में 17वें स्थान पर रहे।

मनु और सौरभ ने खराब शुरुआत की और 380 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे जिसमें सौरभ ने 200 में से 194 और मनु ने 200 में से 186 का स्कोर किया। मुकाबले में मौजूद आठ टीमों के बीच दो पदक मैचों में से किसी एक में आने के लिए उन्हें टॉप चार में फिनिश करना था।

इससे पहले एयर पिस्टल (Air Pistol) स्पर्धा में एक अन्य भारतीय टीम अभिषेक और यशस्विनी असाका शूटिंग रेंज में चरण एक क्वालीफायर्स में निराश करते हुए बाहर हो गयी। 10 मीटर एयर राइफल (Air Rifle) मिश्रित टीम स्पर्धा में एलवेनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार तथा अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार की जोड़ियां क्वालिफिकेशन राउंड के पहले चरण में ही बाहर हो गयीं। वलारिवान और दिव्यांश को 12वां स्थान मिला जबकि अंजुम और दीपक 18वें स्थान पर रहे। केवल शीर्ष आठ ही क्वालिफिकेशन के अगले चरण में पहुंचते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com