राज एक्सप्रेस। टोक्यो 2020 कार्यकारी बोर्ड के एक सदस्य तोशियाकी एंडो ने शुक्रवार को कहा कि आयोजकों को कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए अगले साल होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक कराने को लेकर फैसला बसंत ऋतु में लेना चाहिए।
क्योडो न्यूज एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। कोरोना वायरस के खतरे के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापान सरकार ने गत मार्च में ओलंपिक को अगले साल जुलाई तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था। लेकिन कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं आने के कारण इसके अगले साल आयोजन पर भी संशय उठने लगे हैं।
पूर्व ओलंपिक मंत्री और बोर्ड के छह उपाध्यक्षों में से एक तोशियाकी एंडो आयोजन समिति के पहले सदस्य हैं जिन्होंने खेलों पर निर्णय लेने के लिए समय निर्धारित करने की बात कही है।
इससे पहले आईओसी के टोक्यो के लिए निरीक्षण प्रमुख जॉन कोट्स ने कहा था कि अगर अक्टूबर तक कोरोना वायरस पर काबू नहीं पाया जाता है तो खेलों को सुव्यवस्थित करने पर निर्णय लेने होंगे।
टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके ने गुरुवार को कहा था कि आयोजक खेलों को सरल बनाने के तरीके ढूंढ रहे हैं। एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार टोक्यो के आयोजकों ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खेलों के एक साल काउंटडाउन कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर नहीं आयोजित करने का फैसला किया है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।