टेस्ट क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए BCCI ने की खिलाड़ियों को 45 लाख रुपए तक इंसेंटिव देने की घोषण

Test Cricket Incentive Scheme : स्कीम के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Test Cricket Incentive Scheme
Test Cricket Incentive SchemeRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • BCCI सचिव जय शाह ने दी स्कीम की जानकारी।

  • प्रति सीजन 40 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान।

  • टेस्ट क्रिकेटर को किया जाता है 15 लाख का भुगतान।

Test Cricket Incentive Scheme : भारत के लिए एक सीज़न में 75 प्रतिशत से अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति टेस्ट मैच 45 लाख रुपये इंसेंटिव दिए जायेंगे। BCCI सचिव जय शाह ने एक्स पर ट्वीट कर इस टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम के बारे में बताया है। इस स्कीम के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शनिवार को जय शाह ने स्कीम के बारे में बताया है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "मुझे वरिष्ठ पुरुषों के लिए 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसका उद्देश्य हमारे सम्मानित एथलीटों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है। 2022-23 सीज़न से शुरू होकर, 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के ऊपर इंसेंटिव के रूप में काम करेगी।"

भारत के लिए एक सीज़न में 75 प्रतिशत से अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति टेस्ट मैच 45 लाख रुपये अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाएगा। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई द्वारा इस समय प्रत्येक टेस्ट क्रिकेटर को 15 लाख रुपये मैच फीस का भुगतान किया जाता है। इस योजना के लिए बीसीसीआई द्वारा प्रति सीजन 40 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान आवंटित किया गया है।

Test Cricket Incentive स्कीम के अनुसार एक सीज़न में 75 प्रतिशत से अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 45 लाख रुपये की अतिरिक्त फीस से पुरस्कृत किया जाएगा। यहां तक कि जो लोग उक्त ब्रैकेट में प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं, उन्हें भी प्रति मैच अतिरिक्त मैच फीस के रूप में 22.5 लाख रुपये मिलेंगे।

Test Cricket Incentive Scheme
Test Cricket Incentive SchemeRaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com