कोलकाता। न्यूजीलैंड (New Zealand) के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) यूएई (UAE) में होने वाले शेष आईपीएल 2021 (IPL 2021) सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders - KKR) टीम में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह लेंगे।
दो बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन फ्रेंचाइजी केकेआर (KKR) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। दरअसल पैट कमिंस (Pat Cummins) ने व्यक्तिगत कारणों से शेष आईपीएल (IPL) सत्र के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है। ऐसे में टिम साउदी (Tim Southee) उनकी जगह लेंगे, जिनके पास न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए 603 विकेट लेने के साथ 305 अंतरराष्ट्रीय मैचों का बड़ा अनुभव है।
केकेआर (KKR) के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) ने एक बयान में कहा, ''हम टिम साउदी (Tim Southee) को अपनी टीम में पाकर खुश हैं। वह एक मैच विजेता हैं और केकेआर (KKR) के पहले से ही मजबूत तेज गेंदबाजी अटैक के लिए शानदार संयोजन हैं। पैट कमिंस (Pat Cummins) के अनुपलब्ध होने के कारण हम अपने गेंदबाजी समूह में अनुभव और नेतृत्व जोड़ना चाहते थे और टिम साउदी (Tim Southee) इस काम के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं।"
उल्लेखनीय है कि केकेआर (KKR) टीम शेष आईपीएल (IPL) सत्र में 20 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore - RCB) के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरू करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।