यूपी की तीन बालिकायें क्वार्टर फाइनल में

एसआरजीआई अंडर-12 बालक व बालिका ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की शुभी रंजन, लावण्या सिंह व सौंदर्या जायसवाल ने जीत के साथ बालिका वर्ग क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
यूपी की तीन बालिकायें क्वार्टर फाइनल में
यूपी की तीन बालिकायें क्वार्टर फाइनल मेंSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • टेनिस चैंपियनशिप।

  • एसआरजीआई अंडर-12 बालक व बालिका ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप।

  • यूपी की शुभी रंजन, लावण्या सिंह व सौंदर्या जायसवाल ने बालिका वर्ग क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

लखनऊ। एसआरजीआई अंडर-12 बालक व बालिका ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की शुभी रंजन, लावण्या सिंह व सौंदर्या जायसवाल ने जीत के साथ बालिका वर्ग क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के कृष्णा सिंह, तेजस सिंह, अणर्व श्रीवास्तव ने अपने-अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते। अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित कमलेश शुक्ला टेनिस अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में बालिका प्री क्वार्टर फाइनल में शुभी रंजन ने मध्य प्रदेश की अनाया खान को 6-2, 6-3 से हराया। लावण्या सिंह ने मध्य प्रदेश की अहाना दोषी को 6-2, 6-2 से और सौंदर्या जायसवाल ने यूपी की शिवान्या गौतम को 6-2, 6-1 से हराया।

बालिका वर्ग के अन्य प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश की अनाया राठी ने मध्य प्रदेश की गीतिका बोथरा को 6-3,6-4 से, उत्तर प्रदेश की अदित्रि सिंह ने उत्तर प्रदेश की वाही पी.कौर को 6-1, 6-1 से, उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने उत्तर प्रदेश की रीत पी.सिंह को 6-0, 6-0 से, उत्तर प्रदेश की आशी किरन ने उत्तर प्रदेश की प्रणवी कश्यप को 6-0, 6-2 से हराया।

बालक वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के कृष्णा सिंह ने उत्तर प्रदेश के आरव पटेल को 6-1, 6-0 से उत्तर प्रदेश के अणर्व श्रीवास्तव ने दिल्ली के सात्विक सिंह को 6-2, 6-2 से, उत्तर प्रदेश के तेजस सिंह ने उत्तर प्रदेश के प्रणव शर्मा को 6-2, 4-6, 6-2 से, उत्तर प्रदेश के आयुष्मान पाठक ने उत्तर प्रदेश के शिवांश सिंह को 6-2, 6-1 से, पश्चिम बंगाल के कबीर पारेख ने उत्तर प्रदेश के अथर्व श्रीवास्तव को 6-0, 6-0 से, उत्तर प्रदेश के पविथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के आरव शुक्ला को 7-5, 3-6, 6-1 से, उत्तर प्रदेश के कबीर शर्मा ने उत्तर प्रदेश के अथर्व गोयल को 5-7, 6-2, 6-2 से और दिल्ली के रेयांश भल्ला ने निकुंज अरोड़ा को 6-1, 6-1 से हराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com