AUS OPEN: 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने की दौड़ में चूके राफेल नडाल

ऑस्ट्रेलियन ओपन की खिताबी दौड़ में शामिल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राफेल नडाल का 20वां ग्रैंडस्लैम अपने नाम करने का सपना टूट चुका है।
AUS OPEN: 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने की दौड़ में चूके राफेल नडाल
AUS OPEN: 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने की दौड़ में चूके राफेल नडालSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियन ओपन की खिताबी दौड़ में शामिल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) का 20वां ग्रैंडस्लैम अपने नाम करने का सपना टूट चुका है। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम (Dominic Thiem) ने नडाल को बेहतरीन प्रदर्शन कर शिकस्त दी है और ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच में खूब उलटफेर भी हुआ। सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश करने के बाद टीम का मुकाबला एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होना है।

फ्रेंच ओपन का लिया बदला

ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम (Dominic Thiem) ने फ्रेंच ओपन में मिली दो हार का जबरदस्त बदला लिया है और विश्व के इस बेहतरीन दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal)को 7-6 (7/3), 7-6 (7/4), 4-6, 7-6 (8/6) से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

सेमीफाइनल में डोमिनिक थीम (Dominic Thiem) का सामना जर्मनी के सातवें बड़े एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। जिन्होंने अनुभवी स्टेन वावरिंका को 1-6, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया है। एलेग्जेंडर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में जगह बना पाए हैं। इस मुकाबले के विजेता को फाइनल में 7 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच या 6 बार के विजेता रोजर फेडरर से लड़ना होगा। जिनके बीच अन्य सेमीफाइनल खेले जाने हैं।

इस जीत के बाद डोमिनिक थीम (Dominic Thiem) ने कहा कि, सभी मैच बहुत अच्छे लेवल पर खेले जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। आज मैं महत्वपूर्ण मौकों पर भाग्यशाली भी रहा। यह जरूरी था कि एक महान खिलाड़ी को हराने के लिए किस्मत का साथ होना भी जरूरी है।

आपको बता दें कि राफेल नडाल (Rafael Nadal) और डोमिनिक थीम (Dominic Thiem) के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें नडाल ने सबसे ज्यादा 9 बार जीत दर्ज की है जबकि थीम 4 बार ही जीते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com