एशियन चैंपियनशिप में विजेता खिलाडियो का हुआ अभिनंदन
एशियन चैंपियनशिप में विजेता खिलाडियो का हुआ अभिनंदनSocial Media

एशियन चैंपियनशिप में विजेता खिलाडियो का हुआ अभिनंदन

चीन में हुई 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम में शामिल शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की खिलाड़ियों का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप।

  • भारतीय टीम में शामिल शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की खिलाड़ियों का स्वागत समारोह।

  • स्विमिंग खेल में नीशा इन्सां, संजना इन्सां व सोनमीत इन्सां ने एक-एक कांस्य पदक हासिल किया।

सिरसा। चीन में हुई 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप के जूनियर महिला वर्ग में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम में शामिल शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की खिलाड़ियों का शुक्रवार को संस्थान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 37वें नेशनल गेम्स मॉडर्न पेंटाथलॉन इंडियन ओलंपिक में ब्रॉन्ज पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। सर्वप्रथम शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार पर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां, कॉलेज प्राचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां, कॉलेज की स्पोट्र्स इंचार्ज डा. रिशू तोमर, स्कूल की उपप्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां ने दोनों खेलों के खिलाडिय़ों को गुलदस्ते भेंटकर और तिलक लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में सभी खिलाड़ियों को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया। भारतीय जूनियर इनलाइन हॉकी टीम में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा से अभी, प्रितांशी व सुखनूर ने भाग लिया। जबकि इनलाइन सीनियर टीम में शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज से सतवीर कौर, सिल्वनीत व असमी शामिल रही।

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि 37वें नेशनल गेम्स मॉडर्न पेंटाथलॉन इंडियन ओलंपिक के स्विमिंग खेल में नीशा इन्सां, संजना इन्सां व सोनमीत इन्सां ने एक-एक कांस्य पदक हासिल किया। वहीं सिमरन इन्सां ने दो कांस्य पदक हासिल किए है, जिसमें निशा, संजना व सोनमीत को 3-3 लाख और सिमरन को छह लाख का कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि उनका अगला लक्ष्य एशियन चैंपियनशिप व वर्ल्ड कप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।

शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान के बच्चों ने 1999 में रोलर हॉकी खेलना शुरू किया और 2003 में हुए एशिया कप में पहली बार भारत की झोली में कांस्य पदक आया। इसके बाद 2005 में रजत और 2007 के एशिया कप में पहली बार भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण मेडल जीता। इन टीमों में अधिकत्तर खिलाड़ी शाह सतनाम जी गर्ल्स व कॉलेज के थे। अब तक शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थानों के खिलाडिय़ों से बनी भारतीय टीम छह बार एशिया कप जीत चुके है। इसके अलावा 10 बार रोलर हॉकी के वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी है। शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान के पांच खिलाडिय़ों को अब तक प्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम अवॉर्ड मिल चुका है, जिनमें तीन खिलाड़ी रोलर स्केटिंग हॉकी की हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com