मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा है कि मयंक ने जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है, वह बड़ी उपलब्धि है।
बांगर ने शुक्रवार को स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'फॉलो द ब्लूज' पर बातचीत के दौरान कहा, ''मयंक की बल्लेबाजी शैली काबिले तारीफ थी। उन्होंने बहुत ही कुशलता से वानखेड़े की पिच का मुकाबला किया जिसमें काफी टर्न और उछाल था। जिस तरह से उन्होंने टिम साउदी का सामना किया, वह मैच का मुख्य आकर्षण था, क्योंकि साउदी ऐसे शख्स थे जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में टीम को बहुत परेशान किया था।"
पूर्व बल्लेबाजी कोच ने कहा, ''मयंक ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी अनुशासन दिखाया और स्पिनरों के खिलाफ काफी रन बनाए, खासकर लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल के खिलाफ। मुझे लगता है कि एजाज एक ऐसे गेंदबाज हैं जो गेंद को ऊंची पिच करते हैं और जब भी उन्होंने गेंद को ऊंचा किया है, मयंक ने इस मौके का इस्तेमाल अपने पैरों का इस्तेमाल करने और हवाई शॉट खेलने के लिए किया है। उन्होंने टर्न के साथ लंबे शॉट खेले और इसलिए मुझे लगता है कि यह मयंक अग्रवाल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।"
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी मयंक की तारीफ करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि कानपुर और मुंबई के बीच का अंतर यह था कि उन्होंने मामूली तकनीकी समायोजन किए थे, इसलिए उन्होंने काइल जैमिसन और टिम साउदी के खिलाफ गेम प्लान पर भरोसा किया, क्योंकि कानपुर में दोनों पारियों में वह ऑफ स्टंप पर और बाहर पिचिंग करने वाली गेंदों पर आउट हुए, जबकि मुंबई में, विशेष तौर पर पहली पारी में वह काफी गेंदें छोड़ने के लिए तैयार थे।"
लक्ष्मण ने कहा, ''मयंक गेंद की पिच पर अपना फ्रंट फुट रख रहे थे और काफी अनुशासन के साथ खेल रहे थे, लेकिन जब स्पिनर आए तो वह अपने पैरों का बहुत इस्तेमाल करने लगे और मुझे लगता है कि वह एक मानसिकता के साथ खेले, जो कि प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में समान है। उन्होंने आत्म-विश्वास को बहुत महत्व दिया है और उन्हें मैदान में आकर खुद को व्यक्त करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने दोनों पारियों में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए, खासकर एजाज पटेल के खिलाफ। लॉन्ग ऑफ पर उनका शॉट और छक्कों के लिए अतिरिक्त कवर पर उनका शॉट शायद उनकी पारी का सबसे अच्छा शॉट है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।