French Open के फाइनल में पहुंची Satwik-Chirag की जोड़ी
पेरिस। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को कोरिया के चोई सोल ग्यू और किम वोन हू को हराकर फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में कदम रखा। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले युगल ने 45 मिनट चले सेमीफाइनल में अपने कोरियाई प्रतिद्वंदियों को 21-18, 21-14 से मात दी। सातवीं सीड भारतीय जोड़ी इस जीत के साथ बीडब्ल्यूएफ टूर 2022 के दूसरे फाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले सात्विक-चिराग इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट भी जीत चुके हैं।
सात्विक-चिराग ने पहले ही गेम से मैच में अपना दबदबा बनाया और कभी भी कोरियाई युगल को पकड़ नहीं बनाने दी। कोरियाई खिलाड़ियों ने 7-7 की बराबरी की, लेकिन सात्विक-चिराग ने ब्रेक तक चार पॉइंट की बढ़त सुनिश्चित कर ली। चोई-किम ने ब्रेक के बाद कुछ समय के लिए रैलियों की गति को नियंत्रित करने की कोशिश की, जिससे उनकी वापसी तेज हो गई। जल्द ही वे 16-13 से आगे थे, लेकिन चिराग ने गेम को जीवित रखने के लिये सतर्कता से आगे बढ़ने के लिए एक सटीक वापसी की।
भारतीय युगल के 18-19 से पिछड़ने के बाद चोई ने एक अप्रत्याशित गलती करके भारत को दो पॉइंट दिये और चिराग ने स्मैश के साथ भारत को पहला गेम जिताया। भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में अपनी गलतियां नहीं दोहराईं, जबकि कोरिया की शुरुआती गलतियों ने भारत को 18-12 की बढ़त दिला दी। कोरियाई जोड़ी ने भारतीय सर्व की सधी हुई वापसी से एक पॉइंट बनाया, लेकिन चिराग ने दो स्मैश मारकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।