टोक्यो। टोक्यो के ओलंपिक स्थल पर कोरोना संक्रमण का पहला मामले सामने आया है। एनएचके प्रसारक ने शनिवार को आयोजन समिति का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। समझा जाता है कि संक्रमित शख्स विदेशी प्रतिनिधिमंडलों में से एक का सदस्य है, हालांकि उसकी नागरिकता और लिंग के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
क्योदो समाचार एजेंसी ने कहा है कि ओलंपिक आयोजन समिति ने कोरोना संक्रमण के कुल 15 नए मामलों की सूचना दी है, जिसमें सात कर्मचारी, छह प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और दो पत्रकार शामिल हैं। इन 15 में से आठ संक्रमित व्यक्ति विदेशी हैं, जबकि सात जापान में रहते हैं। एजेंसी के मुताबिक आयोजन समिति ने एक जुलाई से लेकर अब तक खेलों से जुड़े 45 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जापानी सरकार ने सोमवार से टोक्यो में एक और आपातकाल की घोषणा की है जो पूरे ओलंपिक खेलों के दौरान यानी 22 अगस्त तक लागू रहेगा।
इसी बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ दुबी ने कहा है कि जापान के लोगों को गर्व होना चाहिए कि स्थगित ओलंपिक खेल 2020 एक हफ्ते बाद टोक्यो में आयोजित होने वाले हैं। दुबी ने ओलंपिक न्यूज सर्विस को बताया, '' जो हुआ है उस पर गर्व करें। इस तरह का आयोजन करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।