गेंदबाजी में अंत में दिए अत्यधिक रन बने जीत-हार का अंतर : पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि टीम की ओर से अंत में गेंदबाजी में दिए गए अत्यधिक रन मैच में जीत-हार का अंतर बने।
गेंदबाजी में अंत में दिए अत्यधिक रन बने जीत-हार का अंतर : पोलार्ड
गेंदबाजी में अंत में दिए अत्यधिक रन बने जीत-हार का अंतर : पोलार्डSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

अबू धाबी। तीन बार के आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) के खिलाफ यहां रविवार को आईपीएल 14 के दूसरे चरण के पहले मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि टीम की ओर से अंत में गेंदबाजी में दिए गए अत्यधिक रन मैच में जीत-हार का अंतर बने।

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, ''हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। पीछे मुड़ कर देखें तो हम कुछ अलग कर सकते थे। अंत में हमने गेंदबाजी में बहुत रन दे दिए जो बाद में जीत का अंतर बने। चेन्नई के बल्लेबाजों ने पूरे मैच में लय को जारी रखने की कोशिश की, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। पावरप्ले में कई विकेट गंवाने की चेन्नई की गलती से हम सीख सकते थे। हमें अंत तक बल्लेबाजी करने वाले एक खिलाड़ी की जरूरत थी। हमारे कुछ खिलाड़ी बहुत आराम से आउट हो गए। हम इस स्तर पर ऐसा नहीं होने दे सकते। हमें वापसी की पूरी उम्मीद है, क्योंकि हमारे पास अभी भी छह मैच बाकी हैं।"

उल्लेखनीय है कि चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट पर 136 रन पर रोककर 20 रन से यह मुकाबला जीत लिया। गेंदबाजी में मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 35 रन पर दो विकेट और एडम मिल्ने ने 21 रन पर दो विकेट निकाले जबकि अपना 100 वां आईपीएल मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 33 रन पर दो विकेट लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com