राज एक्सप्रेस। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को अंडर-17 की महिला टीम की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए खेल मंत्रालय के दिशा निर्देशों का इंतजार है।
एआईएफएफ की महिला समिति की सारा पायलट की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक हुई जिसमें अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए मिली नयी विंडो पर विचार किया गया। फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन 2021 में 17 फरवरी से सात मार्च तक किया जाएगा।
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने बताया कि इस विंडो को फीफा ने चुना है और टूर्नामेंट को तीन महीने आगे बढ़ाये जाने के बावजूद आयु वर्ग पहले वाला ही रखा गया है।
राष्ट्रीय टीमों के निदेशक अभिषेक यादव ने समिति को बताया कि विश्व कप संभावितों का कार्यक्रम क्या होगा जो कोरोना के कारण अभी अपने घरों में हैं। अभिषेक ने कहा कि खिलाड़ी शारीरिक रूप से ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हैं, लेकिन तकनीकी स्टाफ उनके लिए ऑनलाइन फिटनेस सत्र आयोजित कर रहा है। सभी खिलाड़ियों को निजी प्रोग्राम दिए गए हैं और उनकी निगरानी की जा रही है।
अभिषेक ने बताया कि खिलाड़ियों की गोवा में ट्रेनिंग शुरू करने और उनके कैम्प के लिए इक्कट्ठा होने पर खेल मंत्रालय के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।