टेस्ट चैंपियनशिप के Virat Kohli के लिए बहुत मायने हैं : Bishop

इयान बिशप का मानना है कि 18 जून से इंग्लैंड (England) के साउथम्पटन में होने वाला आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बहुत मायने रखता है।
टेस्ट चैंपियनशिप के Virat Kohli के लिए बहुत मायने हैं : Bishop
टेस्ट चैंपियनशिप के Virat Kohli के लिए बहुत मायने हैं : BishopSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। वेस्ट इंडीज के लीजेंड तेज गेंदबाज इयान बिशप का मानना है कि 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्पटन में होने वाला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि वह अभी तक अपनी कप्तानी में कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पाए हैं। बिशप ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स द्वारा इस सन्दर्भ में आयोजित वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,''विराट के लिए इस फाइनल के बहुत मायने हैं। वह टीम का अपने प्रदर्शन से नेतृत्व करते हैं जो एक अच्छे कप्तान की निशानी है। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने गेम में अपने विपक्षी केन विलियम्सन और एक दो खिलाड़ियों के साथ टॉप पर हैं लेकिन यह एक छोटा सा समूह है।"

बिशप ने कहा, ''विराट को काफी खेलना है क्योंकि हमें यह याद रखना होगा कि भारत इस समय महामारी के कैसे दौर से गुजर रहा है इसलिए जब खिलाड़ी बात करते हैं कि वे अपने देश के लिए खेल रहे हैं तो इसका कुछ मतलब भी होता है। अब आप जब भारत के लिए खेल रहे हैं तो आप उन लाखों करोड़ों लोगों के लिए खेल रहे हैं जो भारत में महामारी से पीड़ित हैं लेकिन मुझे लगता है कि विराट इस खिताब को हर हाल में चाहते होंगे क्योंकि अपनी कप्तानी में उन्होंने इतना अच्छा काम किया है। उनका अपने तेज गेंदबाजों में विश्वास खेल के माहौल को एक अलग ही स्तर पर ले जाता है। इस ट्रॉफी को अपने कैबिनेट में अपने लिए, अपनी टीम के लिए और अपने देश के लिए रखना इसके बदले कुछ और हो ही नहीं सकता।''

इस अवसर पर स्टार और डिज्नी के खेल प्रमुख संजोग गुप्ता ने कहा,'' विश्व टेस्ट चैंपियनशिप क्रिकेट इतिहास में एक ऐतिहासिक अवसर होगा ठीक उसी तरह जैसे पहला वनडे और टी 20 विश्व कप। हमें 'खुशी है कि हम टेस्ट क्रिकेट में पहले विश्व चैंपियन का अपने नेटवर्क पर प्रसारण करने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक टेस्ट के प्रसारण में खेल के कई लीजेंड शामिल होंगे जो पांच भाषाओं में करोड़ों दर्शकों को इसका प्रसारण पेश करेंगे।''

इस अवसर पर मौजूद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की तरफ आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा,''निश्चित रूप से, मुझे अभी भी याद है जब कपिल पाजी ने 1983 में विश्व कप उठाया था तो हमारे देश के मुझ सहित ढेरों युवाओं ने क्रिकेट को एक प्रोफेशन के तौर पर अपनाने का फैसला किया था क्योंकि उस समय तक यह कोई प्रोफेशन नहीं था जब कपिल पाजी और अन्य खेला करते थे।

लक्षमण ने कहा,''जब एमएस ने 2007 में पहला टी 20 विश्व कप जीता तो बहुत से युवाओं ने टी 20 फॉर्मेट को अपना लिया और अब टी 20 युवाओं में एक क्रेज की तरह है। इयान बिशप ने जैसे अभी कहा कि विराट और विलियम्सन युवा खिलाड़ियों के आदर्श हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट को ऊंचा रखा है। मैं उम्मीद करूंगा कि दोनों अच्छा खेलें , दोनों टीमें अच्छी प्रतिस्पर्धा करें और उनमे से एक विजेता बने।

मुझे विश्वास है कि काफी सारे युवा इस टेस्ट के बाद लाल बाल की क्रिकेट में उत्सुक होंगे। मुझे लगता है कि यह अल्टीमेट टेस्ट होगा जैसा इयान बिशप ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट आपके चरित्र का असली टेस्ट है। यह हर व्यक्ति के हर पहलू का निर्माण करता है , यह आपकी शारीरिक और मानसिक क्षमता की परीक्षा लेता है और आपको आपके कम्फर्ट जोन से बाहर निकालता है। यह एक शानदार पहल है और यह एक पसंदीदा फॉर्मेट होगा न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि युवाओं के लिए भी।''

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com