मेलबोर्न। 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश में लगे स्पेन के राफेल नडाल ने रूस के कारेन खाचानोव को चार सेटों में हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। छठी सीड नडाल ने खाचानोव को 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से पराजित किया। वर्ष 2009 में यहां आखिरी बार खिताब जीतने वाले नडाल ने पहले दो सेट आसानी से जीत लिए लेकिन रूसी खिलाड़ी ने तीसरे सेट में जीत हासिल की। हालांकि स्पैनिश खिलाड़ी ने चौथे सेट में अपने खेल का स्तर ऊंचा करते हुए इसे 6-1 से जीतकर मैच दो घंटे 50 मिनट में निपटा दिया।
आस्ट्रेलियाई ओपन में दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने 15वीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया जबकि फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसीकोवा पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आगे बढ़ने में सफल रही। जबकि महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने इटली की कैमिला जियोर्जी को मात्र 61 मिनट में 6-2, 6-3 से पराजित किया और चौथे दौर में पहुंच गई। अजारेंका ने 17 विनर जमाए जबकि स्वितोलिना ने लगातार सहज गलतियां की। मेलबर्न पार्क में 2012 और 2013 में खिताब जीतने वाली अजारेंका ने यह मैच 6-0, 6-2 से जीता। उनका अगला मुकाबला क्रेसीकोवा से होगा।
क्रेसीकोवा ने 26वीं वरीयता प्राप्त येलेना ओस्टापेंकों से पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके 2-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की और पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। अन्य मैचों में पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी ने 28वीं वरीयता प्राप्त वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-1 से जबकि जेसिका पेगुला ने नूरिया परिजास डियाज को 7-6 (3), 6-2 से पराजित करके चौथे दौर में प्रवेश किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।