Tennis : नडाल इंडियन वेल्स के क्वार्टरफाइनल में
कैलिफोर्निया। विश्व के नंबर चार स्पैनिश खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए लगातार 18वें मैच में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने गुरुवार को अमेरिका (America) के रेली ओपेल्का (Reilly Opelka) को कड़े संघर्ष में 7-6 (7-3), 7-6 (7-5) हराकर इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्पैनिश खिलाड़ी ने रेली ओपेल्का (Reilly Opelka) पर जीत हासिल करने में 2 घंटे 11 मिनट का समय लिया और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। आखिरी आठ में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया (Australia) के निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) से होगा।
इस जीत के साथ राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने एटीपी श्रृंखला के मुकाबलों में रेली ओपेल्का (Reilly Opelka) पर 2-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले उनका मुकाबला पिछले सीजन में रोम में क्ले कोर्ट पर हुआ था। वर्ल्ड नंबर चार एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट में ड्रॉ में बचे सर्वोच्च रैंक वाले खिलाड़ी हैं। उनकी नजर इस सीजन में अपना चौथा खिताब पर कब्जा करने की है।
गौरतलब है कि राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) जीत कर सबसे अधिक 21 ग्रैंडस्लेम (Grand Slams) जीतना का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले उन्होंने इंडियन वेल्स में तीसरे दौर में डेनियल इवांस (Daniel Evans) को हराकर अपनी 400वीं जीत अर्जित की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।