Tennis : लेवर कप के लिए टीम बनाएंगे नडाल, फेडरर
Tennis : लेवर कप के लिए टीम बनाएंगे नडाल, फेडररSocial Media

Tennis : लेवर कप के लिए टीम बनाएंगे नडाल, फेडरर

टेनिस सुपरस्टार स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 23 से 25 सितंबर तक यहां ओ2 एरिना में होने वाले लेवर कप के पांचवें संस्करण के लिए टीम बनाएंगे।
Published on

लंदन। टेनिस सुपरस्टार स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 23 से 25 सितंबर तक यहां ओ2 एरिना में होने वाले लेवर कप के पांचवें संस्करण के लिए टीम बनाएंगे। दोनों खिलाड़ियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। दोनों खिलाड़ी टीम यूरोप का प्रतिनिधित्व करेंगे और कप्तान ब्योर्न बोर्ग की चौकस नजरों में लगातार पांचवीं बार लेवर कप खिताब को डिफेंड करने के लिए टीम वर्ल्ड से भिड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि नडाल ने हाल ही में 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल के रोमांचक फाइनल में पूरी दुनिया को चौंका दिया था। दो सेटों में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए उन्होंने दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव को हराया और इतिहास में 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले शख्स बन गए। फेडरर इस बात से खुश हैं कि नडाल लंदन में लेवर कप के लिए उनके जोड़ीदार होंगे। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने इस बारे में कहा, राफेल एक शानदार व्यक्ति हैं और मेरे और दुनिया भर के अनगिनत लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं।

उन्होंने पिछले साल बोस्टन में लेवर कप के बाद मुझे सोशल मीडिया पर संदेश दिया था कि हम लंदन में युगल जोड़ी के रूप में खेलेंगे हैं और मैं निश्चित रूप से लेवर कप फेडल कमबैक के लिए तैयार हूं। नडाल दो बार लेवर कप का हिस्सा रहे हैं। पहले प्राग में और फिर 2019 में जिनेवा में। उन्होंने 2017 में प्राग में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में फेडरर के साथ अपने पहले और एकमात्र युगल मैच के लिए जोड़ी बनाई थी, जहां उन्होंने सैम क्वेरे और जैक सॉक की अमेरिकी जोड़ी को तीन सेटों के संघर्ष में हराया था। नडाल ने कहा, मैंने रोजर को सुझाव दिया है कि हमें लंदन में एक साथ युगल खेलना चाहिए और वह उत्सुक लगते हैं, इसलिए अब हमें अपने कप्तान ब्योर्न को मनाने की जरूरत है। रोजर मेरे करियर का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं। वह मेरे एक बड़े प्रतिद्वंद्वी और सच्चे दोस्त भी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com